ETV Bharat / state

रविन्द्र रवि ने BJP छोड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- हाईकमान जहां से बोलेगी, लड़ूंगा चुनाव - ravinder ravi do not leave bjp

पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि ने निर्दलीय या किसी दूसरे दल के बैनर तले चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं. 1993 से लगातार 5 बार जनता के अपार सहयोग से जीत भी मिली है.

पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 8:00 PM IST

पालमपुर: पूर्व आईपीएच मंत्री और प्रदेश की राजनीति में 1993 से लगातार 5 बार जीत हासिल कर चुके भाजपा नेता ठाकुर रविन्द्र रवि ने निर्दलीय या किसी दूसरे दल के बैनर तले चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पालमपुर में ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि मैं भाजपा के साथ परिवार की तरह संबंधित हूं. 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं. 1993 से लगातार 5 बार जनता के अपार सहयोग से जीत भी मिली है. ऐसे के पार्टी को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी एक एक सीट पर चर्चा कर रही है.

वीडियो

पूरे प्रदेश से मिलने आते हैं कार्यकर्ता

ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि वह 1993 से ही राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. चुनाव को लेकर भी 1993 से जो जिम्मेदारियां मिली हैं, निभाई हैं. उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पालमपुर में है, जब भी पालमपुर में होता हूं, 2 से 3 घंटे कार्यालय में होता हूं. जहां पालमपुर और सुलह ही नहीं पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता मिलने आते हैं. ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि उन्हें पार्टी ने देहरा की जिम्मेदारी दी है. देहरा को भी छोड़ना अच्छा नहीं है. पर टिकट का फैसला हाई कमान ही करेगा. आज मौजूदा हालात को देखते हुए एक एक सीट पर भाजपा मंथन कर रही है.

पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि

ठाकुर रविनद्र रवि बोले- पार्टी नहीं छोड़ूगा

सरकार बनाने के लिए पार्टी के 35 विधायक जीतना आवश्यक है. ऐसे में हर विस क्षेत्र में पार्टी हाईकमान द्वारा ईमानदार, जिताऊ उम्मीदवार को ही उतारा जाएगा. 2022 चुनावों में सुलाह विधानसभा से कांग्रेस या निर्दलीय उम्मीदवार की चर्चा के बारे में ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि उनके बारे व्याप्त सभी अटकलों पर लोग विराम लगाएं, पार्टी छोड़ कर कहीं नहीं जाएगें. चुनाव वहीं से लड़ूंगा जहां से पार्टी मौका देगी. उन्होंने कहा कि एक समर्पित कार्यकर्ता हूं. मान सम्मान जो भाजपा ने दिया कहीं जाना उचित नहीं पार्टी को ही घर माना है.
पूर्व मंत्री ने ठाकुर रविन्द्र रवि ने पार्टी चिन्ह पर नगर निगम चुनाव करवाये जाने का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चारों निगमों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, बल्कि पार्टी चिन्ह पर जीत और पक्की हुई है.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

पालमपुर: पूर्व आईपीएच मंत्री और प्रदेश की राजनीति में 1993 से लगातार 5 बार जीत हासिल कर चुके भाजपा नेता ठाकुर रविन्द्र रवि ने निर्दलीय या किसी दूसरे दल के बैनर तले चुनाव लड़ने की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. पालमपुर में ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि मैं भाजपा के साथ परिवार की तरह संबंधित हूं. 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं. 1993 से लगातार 5 बार जनता के अपार सहयोग से जीत भी मिली है. ऐसे के पार्टी को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी एक एक सीट पर चर्चा कर रही है.

वीडियो

पूरे प्रदेश से मिलने आते हैं कार्यकर्ता

ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि वह 1993 से ही राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं. चुनाव को लेकर भी 1993 से जो जिम्मेदारियां मिली हैं, निभाई हैं. उन्होंने कहा कि उनका कार्यालय पालमपुर में है, जब भी पालमपुर में होता हूं, 2 से 3 घंटे कार्यालय में होता हूं. जहां पालमपुर और सुलह ही नहीं पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता मिलने आते हैं. ठाकुर रविन्द्र रवि ने कहा कि उन्हें पार्टी ने देहरा की जिम्मेदारी दी है. देहरा को भी छोड़ना अच्छा नहीं है. पर टिकट का फैसला हाई कमान ही करेगा. आज मौजूदा हालात को देखते हुए एक एक सीट पर भाजपा मंथन कर रही है.

पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि
पूर्व आईपीएच मंत्री ठाकुर रविन्द्र रवि

ठाकुर रविनद्र रवि बोले- पार्टी नहीं छोड़ूगा

सरकार बनाने के लिए पार्टी के 35 विधायक जीतना आवश्यक है. ऐसे में हर विस क्षेत्र में पार्टी हाईकमान द्वारा ईमानदार, जिताऊ उम्मीदवार को ही उतारा जाएगा. 2022 चुनावों में सुलाह विधानसभा से कांग्रेस या निर्दलीय उम्मीदवार की चर्चा के बारे में ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि उनके बारे व्याप्त सभी अटकलों पर लोग विराम लगाएं, पार्टी छोड़ कर कहीं नहीं जाएगें. चुनाव वहीं से लड़ूंगा जहां से पार्टी मौका देगी. उन्होंने कहा कि एक समर्पित कार्यकर्ता हूं. मान सम्मान जो भाजपा ने दिया कहीं जाना उचित नहीं पार्टी को ही घर माना है.
पूर्व मंत्री ने ठाकुर रविन्द्र रवि ने पार्टी चिन्ह पर नगर निगम चुनाव करवाये जाने का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चारों निगमों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, बल्कि पार्टी चिन्ह पर जीत और पक्की हुई है.

ये भी पढ़ें- क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.