धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागसू वाटरफॉल में 4 दोस्त नहाने उतरे थे. इस दौरान पानी का बहाव तेज हो गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने सभी युवकों को पानी से निकलने के कहा. चारों दोस्त पानी से बाहर निकलने लगे, लेकिन इसी दौरान एक युवक पानी में बह गया. युवक का शव करीब 200 मीटर नीचे पुलिस ने बरामद किया. युवक दोस्तों के साथ जालंधर से मैक्लोडगंज आया था. वहीं, इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
'3 दोस्त निकल गए, लेकिन एक बह गया': अमित कुमार निवासी जालंधर ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को बताया कि वह और उसके चार साथी भागसूनाग Waterfall के साथ नाले में नहा रहे थे. इस दौरान नाले में अचानक पानी बढ़ गया. इसके चलते उनका दोस्त पवन कुमार (32) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी जालंधर बह गया. इस बीच बाकी दोस्त वहां से निकलने में सफल रहे.
एडीआरएफ और स्थानीय पुलिस कर थी तलाश: लापता युवक की तलाश के लिए SDRF कांगड़ा और स्थानीय पुलिस टीम ने युवक की तलाश शुरू की. वाटरफॉल से करीब 200 मीटर नीचे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. ASP कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि रविवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ASP कांगड़ा ने लोगों और पर्यटकों की ये अपील: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा वीर बहादुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ों में अभी भी बरसात का मौसम जारी है, इसलिए नदी नालों में जाकर अपनी जान को जोखिम में ना डालें. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर अचानक बारिश होने से नदी नालों में जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे लोगों की जान को जोखिम हो सकता है. उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए लोग नदी नालों के पास ना जाएं.