ETV Bharat / state

ABVP ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में आयोजित की प्रेस वार्ता, सरकार से की ये अपील - Agricultural University Palampur

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने प्रेस वार्ता का आयोजन करके कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण के बारे में प्रदेश सरकार और जनता को अवगत कराया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की फीस दूसरे विश्वविद्यालयों की अपेक्षा ज्यादा है.

press confrence organazied by abvp worker in palampur
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:05 AM IST

पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण के बारे में प्रदेश सरकार को अवगत कराया.

एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों से सालाना फीस लगभग दो लाख रुपये वसूली जा रही है, जिससे प्रदेश का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि की शिक्षा से वंचित रह जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे को कृषि की शिक्षा देना चाहता है, तो उसे लाखों रुपये की फीस भरनी पड़ेगी.

राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें 300 लोगों ने हस्ताक्षर किए. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल भी की गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो

राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय की फीस आज पूरे देश के कृषि विश्वविद्यालयों में से सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि अपनी इस समस्या से सीएम जयराम ठाकुर, कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में आर्थिक शोषण होने की वजह से लग रहा है कि प्रदेश सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए, ताकि छात्रों को आर्थिक समस्या से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: IND VS SA ODI: खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए तैनात होंगी अलग-अलग मेडिकल टीमें

पालमपुर: कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण के बारे में प्रदेश सरकार को अवगत कराया.

एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों से सालाना फीस लगभग दो लाख रुपये वसूली जा रही है, जिससे प्रदेश का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि की शिक्षा से वंचित रह जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपने बच्चे को कृषि की शिक्षा देना चाहता है, तो उसे लाखों रुपये की फीस भरनी पड़ेगी.

राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें 300 लोगों ने हस्ताक्षर किए. साथ ही अपनी मांगों को लेकर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल भी की गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

वीडियो

राहुल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय की फीस आज पूरे देश के कृषि विश्वविद्यालयों में से सबसे अधिक है. उन्होंने बताया कि अपनी इस समस्या से सीएम जयराम ठाकुर, कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया.

राहुल शर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में आर्थिक शोषण होने की वजह से लग रहा है कि प्रदेश सरकार छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए, ताकि छात्रों को आर्थिक समस्या से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: IND VS SA ODI: खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए तैनात होंगी अलग-अलग मेडिकल टीमें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.