ETV Bharat / state

कांगड़ा के दीनी लारथ में बुजुर्ग की तलाब में डूबने से मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

कांगड़ा में जीनी लारथ के निकट तलाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई, मजदूरी करने घर से निकला था.

कांगड़ा के दीनी लारथ में बुजुर्ग की तलाब में डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 5:24 PM IST

कांगड़ा: जिले के जीनी लारथ के निकट तलाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लोगों ने तलाब में एक शव देखा. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जांच के बाद पाया गया कि शव पवन सिंह (50) निवासी दीनी लारथ का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जानकारी अनुसार पवन सिंह (50) पुत्र मिलखी राम निवासी दीनी लारथ रोज की तरह शनिवार को मजदूरी करने घर से निकला था. शाम को घर आते वक्त घर से 50 मीटर पहले तालाब पर हाथ -पांव धोने के लिए बैठा. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक उसका पैर तलाब के किनारे से फिसला और पवन तलाब में गिर गया.

कांगड़ा के दीनी लारथ में बुजुर्ग की तलाब में डूबने से मौत

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकल कर कब्जे में ले लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मौके पर मौजूद दीनी लारथ पंचायत के पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह और मौजूदा प्रधान तरसेम सिंह ने बताया कि पवन सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है, जो कि मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करता था. उन्होंने मांग की है कि सरकार पवन के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें.

कांगड़ा: जिले के जीनी लारथ के निकट तलाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लोगों ने तलाब में एक शव देखा. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जांच के बाद पाया गया कि शव पवन सिंह (50) निवासी दीनी लारथ का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जानकारी अनुसार पवन सिंह (50) पुत्र मिलखी राम निवासी दीनी लारथ रोज की तरह शनिवार को मजदूरी करने घर से निकला था. शाम को घर आते वक्त घर से 50 मीटर पहले तालाब पर हाथ -पांव धोने के लिए बैठा. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक उसका पैर तलाब के किनारे से फिसला और पवन तलाब में गिर गया.

कांगड़ा के दीनी लारथ में बुजुर्ग की तलाब में डूबने से मौत

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकल कर कब्जे में ले लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
मौके पर मौजूद दीनी लारथ पंचायत के पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह और मौजूदा प्रधान तरसेम सिंह ने बताया कि पवन सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता है, जो कि मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करता था. उन्होंने मांग की है कि सरकार पवन के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करें.

Intro:पुलिस थाना इंदौरा के तहत दीनी लारथ के निकट एक अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार पवन सिंह (50) पुत्र मिलखी राम निवासी गांव जैंट पंचायत दीनी लारथ रोज की तरह शनिवार को मजदूरी करने घर से निकला था। शाम को घर आते वक्त घर से करीब 50 मीटर पहले तालाब पर हाथ -पांव धोने बैठ गया,अचानक उसका पैर फिसला और वह तालब में जा गिरा। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार वाले उसे ढूंढते रहे लेकिन पवन सिंह का कोई पता न चला।
Body:रविवार सुबह एक व्यक्ति ने तालाब में लाश तैरती देखी, इसपर उसने लोगों को सूचित किया। स्थानीय लोगों के साथ जब पवन के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तालाब में पवन सिंह का शव तैर रहा था। पंचायत प्रधान तरसेम सिंह ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। Conclusion:इस बारे डी एस पी जवाली ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकलवा कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। दीनी लारथ पंचायत के पूर्व प्रधान रजिंद्र सिंह व मौजूदा प्रधान तरसेम सिंह ने बताया पवन सिंह गरीब परिवार से संबंध रखता था, जो कि दिहाड़ी-मजदूरी से परिवार का पालन पोषण करता था। सभी ने सरकार व प्रशासन से गरीब परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।
विसुअल
तालाब में तैरता हुआ पवन सिंह का शव।
बाइट
डीएसपी ज्वाली
ज्ञान चन्द।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.