धर्मशाला: पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत कोटला चौकी के तहत एक गांव में पाकिस्तानी झंडे के निशान वाली टोपी पहने एक व्यक्ति को देखकर लोग सहम गए. दरअसल यहां एक विशेष समुदाय के व्यक्ति ने ये टोपी पहनी हुई थी.
बताया जा रहा है कि व्यक्ति वहां पर नमाज पढ़ने गया था. जिसके बाद लोगों ने उस व्यक्ति को देखा और उससे पूछताछ की जिससे वह अपना कोई आईडी प्रूफ नहीं दे सका. इसके बाद लोगों ने उससे मारपीट की और पुलिस को इस बारे सूचित किया. वहीं, पुलिस ने वहां पहुंचकर व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.
व्यक्ति की पहचान नियाज अली निवासी हरनोटा तहसील जवाली के रूप में हुई है. नियाज अली के साथ हुई मारपीट में उसे चोटें आई हैं जिसका पुलिस ने मेडिकल करवाकर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामले पर डीआईजी सन्तोष पटियाल ने कहा कि उनके ध्यान में मामला आया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है और जो दोषी होगा उस पर सख्त कदम उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - कुल्लू में सड़क से नीचे लुढ़की अनियंत्रित टैक्सी, ड्राइवर समेत 4 सैलानी घायल