धर्मशाला: पशुओं के लिए कार्य करने वाली क्रांति एनजीओ ने नगर निगम के चुनाव में पशुओं के लिए आवाज उठाने की बात कही है. क्रांति एनजीओ के संस्थापक धीरज महाजन ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम चुनाव में जो प्रत्याशी बेसहारा पशुओं के लिए कार्य करने की बात घोषणा पत्र में नहीं कहेगा, उन प्रत्याशियों का बहिष्कार किया जाएगा.
धर्मशाला स्मार्ट सिटी उस दिन बनेगी, जिस दिन सड़कों पर एक भी बेसहारा पशु नहीं दिखेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान जो उम्मीदवार अपने घोषणा पत्र में बेसहारा पशुओं की बात नहीं करेगा, उसे वे अपने वार्ड में चुनाव प्रचार नहीं करने देंगे.
ये भी पढ़ें: SP मंडी ने बढ़ाया प्रदेश का मान
बेसहारा पशुओं के बारे में हो बात
एनजीओ के सदस्यों ने कहा कि धर्मशाला में आवारा कुत्तों और बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है और यह पशु दुर्घटनाओं का भी कारण बनते हैं. इससे इंसानों और पशुओं दोनों को नुकसान होता है. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से इस दिशा में कार्य करने की अपील की भी की है. धीरज ने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में चाहे किसी की भी सरकार बने, लेकिन जीत हासिल कर कारपोरेशन बनाने वालों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल