ETV Bharat / state

कांगड़ा के सभी उपमंडलों में मनरेगा शुरू, मजदूरों को 2 करोड़ 26 लाख का भुगतान - social distancing

जिला कांगड़ा के सभी उपमंडलों में मनरेगा का कार्य शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के कार्य शुरू करने के लिए दी गई ढील से जिला के सैकड़ों मजदूर परिवारों को लाभ मिला है. जिला में मनरेगा मजदूरों को अभी तक दो करोड़ 26 लाख का भुगतान हो चुका है.

MNREGA started
जिलाधीश कार्यालय, कांगड़ा.
author img

By

Published : May 26, 2020, 6:15 PM IST

धर्मशाला: कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से देश में कारोबार ठप्प पड़ा है. ऐसे में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है. लॉकडाउन का चौथा चरण आते-आते कई राज्यों की सरकारों ने विकास कार्यों में ढील देना शुरू कर दिया है. हिमाचल सरकार ने भी कुछ विकास कार्यों में ढील दे दी है, जिससे हजारों लोगों को दोबारा रोजगार मिला है. प्रदेश सरकार ने 20 अप्रैल को मनरेगा के काम शुरू करने को छूट दी, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनरेगा के कार्य शुरू किये गए.

जिला कांगड़ा में मनरेगा के कार्य शुरू होने से मजदूर तबके ने राहत की सांस ली है. मनरेगा शुरू होने से सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी की समस्या कुछ हद तक हल हो गई है. जिला के सभी उपमंडलों में काम शुरू हो चुके हैं, जिससे गरीब तबके के लोगों को राहत मिली है. मनरेगा कार्यों के दौरान सरकारी निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कार्यस्थल पर मास्क पहनकर आने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखने के आदेश दिये गए हैं.

वीडियो

एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च महीने से काफी काम रुक गए थे. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को छूट मिलने के बाद मनरेगा के सभी उपमंडलों में काम शुरू हो चुके हैं. अभी तक जिला के उपमंडलों में 3421 काम शुरू किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट: हिमाचल में 150 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

कांगड़ा जिला में मनरेगा मजदूरों को दो करोड़ 26 लाख का भुगतान किया जा चुका है. एडीसी ने बताया कि जिला में 18 लाख मिस्त्रियों को भुगतान किया गया है. इसके अलावा नौ हजार 659 परिवार मनरेगा के कार्य में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्य शुरू कर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि गरीब परिवारों को मनरेगा का लाभ मिल सके.

धर्मशाला: कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन से देश में कारोबार ठप्प पड़ा है. ऐसे में करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है. लॉकडाउन का चौथा चरण आते-आते कई राज्यों की सरकारों ने विकास कार्यों में ढील देना शुरू कर दिया है. हिमाचल सरकार ने भी कुछ विकास कार्यों में ढील दे दी है, जिससे हजारों लोगों को दोबारा रोजगार मिला है. प्रदेश सरकार ने 20 अप्रैल को मनरेगा के काम शुरू करने को छूट दी, जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में मनरेगा के कार्य शुरू किये गए.

जिला कांगड़ा में मनरेगा के कार्य शुरू होने से मजदूर तबके ने राहत की सांस ली है. मनरेगा शुरू होने से सैकड़ों परिवारों की रोजी रोटी की समस्या कुछ हद तक हल हो गई है. जिला के सभी उपमंडलों में काम शुरू हो चुके हैं, जिससे गरीब तबके के लोगों को राहत मिली है. मनरेगा कार्यों के दौरान सरकारी निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कार्यस्थल पर मास्क पहनकर आने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखने के आदेश दिये गए हैं.

वीडियो

एडीसी कांगड़ा राघव शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते मार्च महीने से काफी काम रुक गए थे. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को छूट मिलने के बाद मनरेगा के सभी उपमंडलों में काम शुरू हो चुके हैं. अभी तक जिला के उपमंडलों में 3421 काम शुरू किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट: हिमाचल में 150 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

कांगड़ा जिला में मनरेगा मजदूरों को दो करोड़ 26 लाख का भुगतान किया जा चुका है. एडीसी ने बताया कि जिला में 18 लाख मिस्त्रियों को भुगतान किया गया है. इसके अलावा नौ हजार 659 परिवार मनरेगा के कार्य में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा के कार्य शुरू कर ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि गरीब परिवारों को मनरेगा का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.