कांगड़ा: पंचायत चौकीदार संघ जिला के सदस्यों ने आज उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें पंचायत चौकीदार संघ ने पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग को उठाया.
पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द बने स्थाई नीति
वहीं, पंचायत चौकीदार संघ के प्रधान कमल ने बताया कि पंचायत चौकीदार लगभग 40 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर महीने सरकार के आदेशानुसार कोई ना कोई ग्राम सभाएं या विशेष ग्राम सभा करवाई जाती हैं, जिसमें लोगों के घर-घर जाकर सूचना पंचायत चौकीदारों के माध्यम से दी जाती है.
सीएम से स्थायी पॉलिसी बनाने की मांग
उन्होंने बताया कि इसकी एवज में पंचायत चौकीदार ने की ओर से 2 माह पूर्व एक प्रेस वार्ता में पंचायत चौकीदारों को आश्वासन दिया गया था कि पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई नीति बना दी गई है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा.
प्रधान कमल ने बताया कि अभी तक उस नीति को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द से जल्द स्थाई पॉलिसी बनाई जाए.
ये भी पढ़ेंः- कांगड़ा में शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डीसी