ETV Bharat / state

किशन कपूर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, इन राष्ट्रीय राजमार्गों को लेकर हुई चर्चा

सांसद किशन कपूर ने बताया कि प्रदेश के पिछड़े जिले चंबा को छूने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154 ए जो चक्की से भरमौर तक जाता है. उसके रख-रखाव की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है.

Kishan Kapoor met Union Minister Nitin Gadkari
किशन कपूर
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:58 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सोमवार को संसद में सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें चंबा-कांगड़ा जिला के राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में जानकारी दी. सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा जिला में सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत एवं घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यवहारिक रूप से कार्य प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि घोषित राजमार्गों में द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-कोटली-तीसा-किलाड़ और बैजनाथ-कंडापतन-धर्मपुर सड़क व ज्वालामुखी-देहरा-राजा का तालाब-जसूर व पालमपुर-धर्मशाला सड़क (बाया नगरी ) शामिल हैं. इन सड़कों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तो तैयार हो गयी है लेकिन आगे की कार्यवाही प्रतीक्षित है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पिछड़े जिले चंबा को छूने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154 ए जो चक्की से भरमौर तक जाता है. उसके रख-रखाव की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है और यहां कार्य की गति को तीव्रता देने की जरूरत है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया पठानकोट-चक्की-मंडी एनएच 20 और शिमला-मटौर एनएच 20 का फोरलेन कार्य मानकों के आधार पर यथावत होगा, क्योंकि पठानकोट-मंडी सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.

ये भी पढे़ं: गुप्त नवरात्रि में नैना देवी पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, मां के दरबार में नवाया शीश

धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सोमवार को संसद में सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें चंबा-कांगड़ा जिला के राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में जानकारी दी. सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा जिला में सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत एवं घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यवहारिक रूप से कार्य प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि घोषित राजमार्गों में द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-कोटली-तीसा-किलाड़ और बैजनाथ-कंडापतन-धर्मपुर सड़क व ज्वालामुखी-देहरा-राजा का तालाब-जसूर व पालमपुर-धर्मशाला सड़क (बाया नगरी ) शामिल हैं. इन सड़कों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तो तैयार हो गयी है लेकिन आगे की कार्यवाही प्रतीक्षित है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पिछड़े जिले चंबा को छूने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154 ए जो चक्की से भरमौर तक जाता है. उसके रख-रखाव की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है और यहां कार्य की गति को तीव्रता देने की जरूरत है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया पठानकोट-चक्की-मंडी एनएच 20 और शिमला-मटौर एनएच 20 का फोरलेन कार्य मानकों के आधार पर यथावत होगा, क्योंकि पठानकोट-मंडी सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.

ये भी पढे़ं: गुप्त नवरात्रि में नैना देवी पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु, मां के दरबार में नवाया शीश

Intro:धर्मशाला- कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सोमवार को संसद में सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से भेंट कर उन्हें चम्बा-कांगड़ा जिला के राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में जानकारी दी । सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा जिला में सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत एवं घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यवहारिक रूप से कार्य प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया ।

Body:उन्होंने कहा कि घोषित राजमार्गों में द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-कोटली-तीसा-किलाड़ और बैजनाथ-कंडापतन-धर्मपुर सड़क व ज्वालामुखी-देहरा-राजा का तालाब-जसूर व पालमपुर-धर्मशाला सड़क (बाया नगरी ) शामिल हैं । इन सड़कों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तो तैयार हो गयी है लेकिन आगे की कार्यवाही प्रतीक्षित है ।

Conclusion:उन्होंने बताया कि प्रदेश के पिछड़े जिले चम्बा को छूने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 154ए जो चक्की से भरमौर तक जाता है के रख-रखाव की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है और यहां कार्य की गति को तीव्रता देने की जरूरत है । इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया पठानकोट-चक्की-मंडी एनएच 20 और शिमला-मटौर एनएच 20 का फोरलेन कार्य मानकों के आधार पर यथावत होगा, क्योंकि पठानकोट-मंडी सड़क सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.