ज्वालामुखी: कर्फ्यू ढील के दौरान खुंडिया पुलिस ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि दुकानों में सामान लेने आए हुए व्यक्तियों को खड़े-खड़े ही काउंटर के बाहर से ही खरीददारी करनी होगी. यहां दुकानों में अंदर जाने व बैठने की व्यवस्था नहीं होगी.
वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए पुलिस ने खुंडिया में समस्त दुकानदारों की कुर्सियां हटवा दी है. सामान लेने आए व्यक्ति को दुकानों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कर्फ्यू ढील के दौरान खुंडिया पुलिस दुकानों का औचक निरीक्षण कर रही है. पुलिस खासकर मिठाई व ढाबों पर नजर रखे हुए हैं. बाजार में पुलिस ने पूरी निगरानी रखी हुई है.
थाना प्रभारी खुंडिया ने अपनी पुलिस टीम के साथ बाजार का औचक निरीक्षण कर रहे थे. पुलिस ने दुकानों से कुर्सिंयां हटवा दी है. दुकानों से कुर्सियां गायब थी. सभी दुकानों के बाहर लोगों को खड़े होने के लिए 2 गज की दूरी पर एंगल बनाए थे. इसके साथ ही दुकानों में लोगों ने घर में रहो सुरक्षित रहो, नो मास्क नो सेल ओर सोशल डिस्टेंसिंग के पोस्टर लगाए हुए थे.
थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह ने बताया कि उनके थाने के अधीन 2 चौकियां आती है और वह हर दूसरे तीसरे दिन यहां स्थित क्षेत्रों का दौरा करते हैं. साथ ही पुलिस टीम के साथ एक बैठक होती है. उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरों के जरिए से भी ग्रामीण क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू ढील के दौरान व उसके बाद कोई भी बेवजह घूमते हए यहां पाया जा रहा है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने राहत पैकेज को बताया ऐतिहासिक, कहा: हर वर्ग को मिलेगा लाभ