नूरपुर: राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में चल रही दो दिवसीय महिला जूडो चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. समापन समारोह पर इसी महाविद्यालय से सेवानिवृत्त प्राचार्य अरविन्द पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से बीस कॉलेज की 87 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता में आरकेएमवी कॉलेज शिमला ओवर ऑल चैंपियन रहा. जिसने 15 अंको के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे नम्बर पर 13 अंको के साथ संयुक्त रूप से एमएलएसएम सुंदरनगर और राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा रहे. तीसरे स्थान पर स्थानीय महाविद्यालय नूरपुर रहा जिसने दस अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.
मुख्यतिथि अरविन्द पठानिया ने विभिन्न वर्ग में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाली इन महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जहां नूरपुर कॉलेज में पहली बार किसी इंटर कॉलेज चैंपियनशिप का आयोजन हुआ हो जिसके लिए उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या अरुणा शर्मा को बधाई दी. अरविन्द पठानिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का आने वाले समय भी आयोजन होता रहेगा. जिससे क्षेत्र में और खिलाड़ियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों में किसी भी क्षमता की कमी नहीं है बस उन्हें सही दिशा और सही मार्गदर्शन करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- देश रे पहले मतदाता श्याम सरन नेगी रा स्वास्थय खराब, बोलेया चुनावां रे बाद हुण नी पुछदा कोई हाल