ETV Bharat / state

EC की इंस्ट्रक्शन मिलते ही पुलिस इन एक्शन, अवैध शराब की पकड़ी भारी खेप - जवाली पुलिस

लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने पुलिस विभागों को भी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन अपने काम में पूरी तरह जुट गया है. वहीं, अब ज्वाली पुलिस ने एक मामले में घर और बाकी में वाहन चालकों से अवैध शराब की खेप बरामद की है.

अवैध शराब की खेप बरामद
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 2:33 PM IST

कांगड़ा: चुनावी दौर के बीच जिला कांगड़ा में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को ये कामयाबी ज्वाली में मिली है. पहले मामले में व्यक्ति के घर से शराब बरामद की है तो बाकी के मामलों में पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध शराब बरामद की है.

police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद

मिली जानकारी अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करडियाल में दबिश देकर अनिल कुमार के घर पर छापामारी कर 61 पेटी देसी शराब (संतरा एवं ऊना न०1) बरामद की. इसके अतिरिक्त ढन निवासी राजेश कुमार की सूमो नम्बर एचपी 54 -9322 से एक बियर की पेटी, एक पेटी देशी शराब संतरा मार्का और एक अंग्रेजी शराब एरिस्टोक्रेट प्रीमियम की पेटी बरामद की. इसके अतिरिकत एक मारूति कार नंबर सीएच01वाई 5059 से भी शराब बरामद की है.
police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद

कार चालक ने पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को ढन रोड से बाहर खेतों मे लॉक कर भाग गया. पुलिस ने जब इस गाड़ी को देख तो इसमे शराब की कई पेटियां अवैध तौर पर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
अवैध शराब की खेप बरामद

डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जगह छापामारी की जा रही और जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने करडियाल, ढन में शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है.
police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद

कांगड़ा: चुनावी दौर के बीच जिला कांगड़ा में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को ये कामयाबी ज्वाली में मिली है. पहले मामले में व्यक्ति के घर से शराब बरामद की है तो बाकी के मामलों में पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध शराब बरामद की है.

police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद

मिली जानकारी अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करडियाल में दबिश देकर अनिल कुमार के घर पर छापामारी कर 61 पेटी देसी शराब (संतरा एवं ऊना न०1) बरामद की. इसके अतिरिक्त ढन निवासी राजेश कुमार की सूमो नम्बर एचपी 54 -9322 से एक बियर की पेटी, एक पेटी देशी शराब संतरा मार्का और एक अंग्रेजी शराब एरिस्टोक्रेट प्रीमियम की पेटी बरामद की. इसके अतिरिकत एक मारूति कार नंबर सीएच01वाई 5059 से भी शराब बरामद की है.
police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद

कार चालक ने पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को ढन रोड से बाहर खेतों मे लॉक कर भाग गया. पुलिस ने जब इस गाड़ी को देख तो इसमे शराब की कई पेटियां अवैध तौर पर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.
अवैध शराब की खेप बरामद

डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जगह छापामारी की जा रही और जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं. पुलिस ने करडियाल, ढन में शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है.
police caught liquor
अवैध शराब की खेप बरामद
चुनावी दौर में सक्रिय हुई पुलिस, जवाली में पकड़ी अवैध शराब की खेप
कांगड़ा, 31 मार्च
चुनावी दौर के बीच जिला कांगड़ा में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह कामयाबी ज्वाली में मिली है। पहले मामले में व्यक्ति के घर से शराब बरामद की है तो बाकी के मामलों में पुलिस ने वाहन चालकों से अवैध शराब बरामद की है। मिली जानकारी अनुसार जवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करडियाल में दबिश देकर अनिल कुमार पुत्र बिहारी लाल के घर पर छापामारी कर 61 पेटी देशी शराब (संतरा एवं ऊना न०1) बरामद की। इसके अतिरिक्त ढन निवासी राजेश कुमार की सूमो नम्बर एचपी 54 -9322 से एक बियर की पेटी, एक पेटी देशी शराब संतरा मार्का और एक अग्रेजी शराब एरिस्टोक्रेट प्रीमियम की पेटी बरामद की। इसके अतिरिकत एक मारूति कार नंबर सीएच01वाई 5059 से भी शराब बरामद की है। कार चालक ने पुलिस को देखकर कार भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को ढन रोड से बाहर खेतों मे लॉक कर भाग गया।पुलिस ने जब इस गाड़ी को देख तो इसमे शराब की कई पेटियां अवैध तौर पर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के अधीन कब्जे में लेकर  मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी जवाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने बताया किचुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जगह छापामारी की जा रही और जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने करडियाल, ढन में शराब की खेप बरामद की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है।
विसुअल
पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब
बाइट
डीएसपी जवाली 
ज्ञान चन्द ठाकुर। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.