ETV Bharat / state

Jawali Assembly Seat: इस सीट पर हर 5 साल में बदलते हैं विधायक, जवाली का किला कौन करेगा फतह? - etv bharat

जवाली विधानसभा सीट कांगड़ा जिले के अंतर्गत आती है. इस सीट से बीजेपी के संजय गुलेरिया तो कांग्रेस से चंद्र कुमार आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कैप्‍टन बलदेव राज ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. जानें जवाली सीट का इतिहास (Jawali Assembly Seat )

Jawali Assembly Seat
Jawali Assembly Seat
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:45 PM IST

जवाली/कांगड़ा: कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया और चंद्र कुमार पर दांव लगाया. वहीं, बीजेपी ने सीट‍िंग एमएलए अर्जुन स‍िंह की ट‍िकट काट कर संजय गुलेर‍िया (BJP Sanjay Guleriya) को मैदान में उतारा है. यहां कि जनता हर पांच साल में अपना विधायक बदल देती है. ऐसे में इस बार क्या होता है इसके लिए 8 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. ( himachal pradesh elections result 2022) (Chander Kumar vs Sanjay Guleria )

जवाली में मतदान: इस बार जवाली में 72.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं 2017 में इस सीट पर 73.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार कांगड़ा जिले में कुल 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं जवाली की बात करें तो इस बार मतदान का प्रतिशत कम देखने को मिला.

Jawali Assembly Seat
जवाली सीट का इतिहास

मैदान में कुल 5 प्रत्याशी: जवाली सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस से चंद्र कुमार, बीजेपी से संजय गुलेरिया, आम आदमी पार्टी से बलदेव राज, बीएसपी से बीर सिंह और एचजेकेपी से अरुण कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है.

संजय गुलेर‍िया पर बीजेपी को विश्वास: 60 साल के संजय गुलेरिया पर बीजेपी को पूरा भरोसा है तभी तो सीटिंग एमएलए का टिकट काटकर गुलेरिया को दिया गया है. इनके पास 8 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय गुलेरिया बीएससी पास हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी हैं चंद्र कुमार: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ‍िर से अपने पुराने चेहरे चंद्र कुमार पर भरोसा किया है. 78 साल के चंद्र कुमार के पास 2 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. चंदर कुमार एमएड (masters of education) हैं.

जवाली में मतदाता : कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 100019 है. इसमें पुरूष मतदाता 50351 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 49688 है. इसके अलावा 1826 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 101845 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

2017 में बीजेपी के खाते में गई थी जवाली: साल 2017 के चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा के अर्जुन सिंह ने कांग्रेस के चंद्र कुमार 8,213 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. भाजपा प्रत्‍याशी अुर्जन स‍िंह को 36,999 यानी 54.87% मत प्राप्‍त हुए थे तो कांग्रेस के चंद्र कुमार को दूसरे स्थान पर रहते हुए 28,786 यानी 42.69% वोट हास‍िल हुए थे.

पिछले चुनावों के परिणाम: 2012 में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. कांग्रेस के नीरज भारती ने भाजपा के अर्जुन सिंह को 4434 वोट से हराया था. वहीं 2007 में भाजपा के राजन सुशांत, 2003 में कांग्रेस के सुजान सिंह, 1998 में भाजपा के राजन सुशांत, 1993 और 1990 में कांग्रेस के सुजान स‍िंह पठान‍िया ने अपनी जीत दर्ज की थी. 1982 और 1985 के चुनाव भी भाजपा के राजन सुशांत ने जीता था. 1972 में पहली बार कांग्रेस ने यह सीट जीती थी. लेक‍िन 1977 में सुजान स‍िंह पठान‍िया ने जेएनपी की ट‍िकट पर भी चुनाव जीता था.

ये हैं इस सीट के मुद्दे: जवाली सीट पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से शिक्षा और बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया जाता है. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया जाता है. वहीं सड़कों की बदहाली से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिलती है. इस बार मतदाताओं ने इन तमाम बातों को जहन में रखकर वोट कास्ट किया है.

पढ़ें- Shri Naina Devi Ji Seat: रणधीर शर्मा और राम लाल ठाकुर के बीच मुकाबला, आखिर कौन मारेगा बाजी ?

जवाली/कांगड़ा: कांग्रेस पार्टी ने अपने पुराने चेहरे पर भरोसा जताया और चंद्र कुमार पर दांव लगाया. वहीं, बीजेपी ने सीट‍िंग एमएलए अर्जुन स‍िंह की ट‍िकट काट कर संजय गुलेर‍िया (BJP Sanjay Guleriya) को मैदान में उतारा है. यहां कि जनता हर पांच साल में अपना विधायक बदल देती है. ऐसे में इस बार क्या होता है इसके लिए 8 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा. ( himachal pradesh elections result 2022) (Chander Kumar vs Sanjay Guleria )

जवाली में मतदान: इस बार जवाली में 72.98 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं 2017 में इस सीट पर 73.38 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. इस बार कांगड़ा जिले में कुल 71.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं जवाली की बात करें तो इस बार मतदान का प्रतिशत कम देखने को मिला.

Jawali Assembly Seat
जवाली सीट का इतिहास

मैदान में कुल 5 प्रत्याशी: जवाली सीट पर कुल 5 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. कांग्रेस से चंद्र कुमार, बीजेपी से संजय गुलेरिया, आम आदमी पार्टी से बलदेव राज, बीएसपी से बीर सिंह और एचजेकेपी से अरुण कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर है.

संजय गुलेर‍िया पर बीजेपी को विश्वास: 60 साल के संजय गुलेरिया पर बीजेपी को पूरा भरोसा है तभी तो सीटिंग एमएलए का टिकट काटकर गुलेरिया को दिया गया है. इनके पास 8 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय गुलेरिया बीएससी पास हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी हैं चंद्र कुमार: कांग्रेस पार्टी ने एक बार फ‍िर से अपने पुराने चेहरे चंद्र कुमार पर भरोसा किया है. 78 साल के चंद्र कुमार के पास 2 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. चंदर कुमार एमएड (masters of education) हैं.

जवाली में मतदाता : कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्‍या 100019 है. इसमें पुरूष मतदाता 50351 हैं तो मह‍िला मतदाताओं की संख्‍या 49688 है. इसके अलावा 1826 सर्विस वोटर व अन्‍य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्‍या इस बार 101845 है. ह‍िमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं ज‍िनमें पुरूष मतदाता 2780192 और मह‍िला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.

2017 में बीजेपी के खाते में गई थी जवाली: साल 2017 के चुनाव पर नजर डालें तो भाजपा के अर्जुन सिंह ने कांग्रेस के चंद्र कुमार 8,213 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त दी थी. भाजपा प्रत्‍याशी अुर्जन स‍िंह को 36,999 यानी 54.87% मत प्राप्‍त हुए थे तो कांग्रेस के चंद्र कुमार को दूसरे स्थान पर रहते हुए 28,786 यानी 42.69% वोट हास‍िल हुए थे.

पिछले चुनावों के परिणाम: 2012 में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई थी. कांग्रेस के नीरज भारती ने भाजपा के अर्जुन सिंह को 4434 वोट से हराया था. वहीं 2007 में भाजपा के राजन सुशांत, 2003 में कांग्रेस के सुजान सिंह, 1998 में भाजपा के राजन सुशांत, 1993 और 1990 में कांग्रेस के सुजान स‍िंह पठान‍िया ने अपनी जीत दर्ज की थी. 1982 और 1985 के चुनाव भी भाजपा के राजन सुशांत ने जीता था. 1972 में पहली बार कांग्रेस ने यह सीट जीती थी. लेक‍िन 1977 में सुजान स‍िंह पठान‍िया ने जेएनपी की ट‍िकट पर भी चुनाव जीता था.

ये हैं इस सीट के मुद्दे: जवाली सीट पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से शिक्षा और बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया जाता है. साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया जाता है. वहीं सड़कों की बदहाली से भी लोगों में नाराजगी देखने को मिलती है. इस बार मतदाताओं ने इन तमाम बातों को जहन में रखकर वोट कास्ट किया है.

पढ़ें- Shri Naina Devi Ji Seat: रणधीर शर्मा और राम लाल ठाकुर के बीच मुकाबला, आखिर कौन मारेगा बाजी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.