ETV Bharat / state

धर्मशाला में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस, स्कूली बच्चे नहीं होंगे शामिल

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:02 PM IST

धर्मशाला में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुलिस मैदान में मनाया जाएगा. हर साल परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले बच्चे इस बार हिस्सा नहीं ले सकेंगे. पूरा समारोह कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत होगा.

Independence Day
स्वतंत्रता दिवस

धर्मशाला: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग सहित कोरोना नियमों के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखकर समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यापर्ण के बाद 10:55 पर पुलिस मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा. परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी.

15 अगस्त को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. डीसी ने कहा कि इस बार स्कूली बच्चे जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में भाग लेते थे इस बार भाग नहीं ले पाएंगे.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के तहत इस बार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम को लेकर टारगेट कोई नहीं रखा गया है. सभी को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, बाकी कार्यक्रम वैसे ही होंगे जैसे हर साल होते हैं.

ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

धर्मशाला: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग सहित कोरोना नियमों के प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखकर समारोह मनाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 10:30 बजे शहीद स्मारक में माल्यापर्ण के बाद 10:55 पर पुलिस मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा. परेड में पुलिस और होमगार्ड की टुकड़ियां हिस्सा लेंगी.

15 अगस्त को लेकर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान सभी को कोरोना नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. डीसी ने कहा कि इस बार स्कूली बच्चे जो सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में भाग लेते थे इस बार भाग नहीं ले पाएंगे.

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के तहत इस बार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम को लेकर टारगेट कोई नहीं रखा गया है. सभी को मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, बाकी कार्यक्रम वैसे ही होंगे जैसे हर साल होते हैं.

ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.