नई दिल्ली: एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित एक नई ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम- मैन्युफैक्चरिंग फंड लॉन्च की. नया फंड ऑफर (एनएफओ) 4 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा, जबकि इस योजना के तहत यूनिट्स 11 अक्टूबर को आवंटित की जाएंगी. यह भी कहा गया कि इस योजना को निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स (टोटल रिटर्न इंडेक्स) के अनुरूप बनाया जाएगा.
एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर के झा ने कहा कि भारत की मजबूत जीडीपी वृद्धि, तेजी से शहरीकरण, बढ़ती मध्यम वर्ग की आबादी, सरकार के निर्यात प्रोत्साहन और पीएलआई योजना और 'मेक-इन-इंडिया' जैसी नीतिगत पहल निर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ा रही हैं. नतीजतन, देश को बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए एक विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.
इसके अलावा, 2027 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में विनिर्माण की प्रमुख भूमिका है. नतीजतन, विनिर्माण थीम में निवेशकों को कंसीट्यूट क्षेत्रों के लिए मौजूदा सकारात्मक दृष्टिकोण से लाभ हो सकता है. कंपनी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग थीम के दायरे में आने वाली कंपनियों का एक पोर्टफोलियो देना है, जिसमें ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट, मेटल, जहाज निर्माण और पेट्रोलियम प्रोडक्ट शामिल हैं.