धर्मशाला: क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 5 मैच खेले जाएंगे. इन मैचों के दौरान धर्म शहर में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, दिनचर्या को सुचारु रुप से चलाए रखने के लिए कांगड़ा पुलिस ने कमर कस ली है. धर्मशाला में होने वाले 5 मैचों को लेकर जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला के लिए आने के लिए जितने भी मार्ग हैं, उन रूटों पर प्लान के तहत वाहन चलेंगे और जो पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं वहीं वाहनों की पार्किंग होगी. उन्होंने कहा कि मैचों के साथ इस माह नवरात्रे भी शुरू हो जाएंगे, दशहरा उत्सव भी आ रहा है. इसको लेकर पुलिस के लिए यह एक चैलेंज होगा कि किस प्रकास से व्यवस्थाएं सही ढंग से सुचारु रहें. उन्होंने कहा कि वन वे ट्रैफिक प्लान पर हालातों को देख कर इस पर निर्णय लिया जाएगा.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला में 15 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें 9 सेक्टर स्टेडियम के भीतर रहेंगे. बाकी 6 धर्मशाला के लिए रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान 1500 जवानों को तैनात किया जाएगा, नाकाबंदी भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि गगल के रास्ते से जो वाहन आएंगे और दाड़ी से होते हुए वापस जाएंगे. उन्हें जोरावर सटेडियम व पुलिस मैदान धर्मशाला में वाहनों को पार्क करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट मैदान में डे-नाइट मैच होंगे जिसमें दोनों के लिए व्यवस्थाएं भी दोहरी होंगी, क्योंकि कुछ मैचों मेंं दर्शकों के ज्यादा संख्या में धर्मशाला पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है और कुछ मैचों में दर्शक कम भी होंगे, लेकिन हालात को देखते हुए ही वन वे बनाने का फैसला किया जाएगा.
एसपी ने कहा कि मैचों को लेकर बैठकें भी की गई हैं, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा भी हुई है. मैक्लोडगंज व धर्मशाला के बीच वनवे ट्रैफिक प्लान रहेगा. उसी प्लान पर वाहनों की आवाजाही रहेगी. एसपी ने कहा धर्मशाला शहर के कुछ स्थानों में क्राॅस मुमेंटस भी दी जाएगी, ताकि मैच के बाद लोग आराम से निकल सकें. मैच के दौरान शटल बसें भी चलाई जाएंगी, जो दाड़ी से धर्मशाला व स्टेडियम तक चलेंगी. शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा के तीन शक्ति पीठों पर नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. इसको लेकर भी पुलिस सभी व्यवस्थाओं को देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आपातकालीन वाहनों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा.
शालिनी अग्निहोत्री ने कहा की क्रिकेट स्टेडियम ने अंदर किसी भी दर्शक को पेन, बैग, सिगरेट माचिस बड़े बैग, लाइटर स्टिक आदि भीतर नहीं ले जाने दिया जाएगा ना ही उन्हें कहीं स्टोर किया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस दौरान धर्मशाला में काफी हलचल रहेगी. उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान धर्मशाला में वीआईपी मूवमेंट भी यहां बढ़ेगी. उन्होंने कहा किसी को संदिग्ध वस्तु दिखती है तो वे इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दे. उन्होंने कहा कि सभी मैचों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी.