धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी और बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त निजी स्कूलों के मार्च 2019-20 सत्र के लिए नवीं, दसवीं 11वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की अंतिम तिथि को 14 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है और इस तिथि तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि समय रहते पंजीकरण न किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक की होगी. उन्होंने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का पंजीकरण पहले हो चुका है उन परीक्षार्थियों को नया पंजीकरण करने की आवश्यक्ता नहीं है, उन परीक्षार्थियों को पहले से आबंटित पंजीकरण संख्या से ही पंजीकृत किया जाना है तथा नए परीक्षार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए एप्लीकेशन में अंकित न्यू रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि उन परीक्षार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए शुल्क 50 रुपए प्रति छात्र जमा करवाना होगा. वहीं विद्यालय संबंधी अन्य सूचना भी प्रपत्र अनुसार भरकर भेजनी होगी. सभी प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक तथा कक्षा के प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग तथा श्रेणी आदि सही अंकित हो.