धर्मशाला: बरसात के दौरान लगाए जाने वाले फलों के पौधे बागवानी विभाग की ओर से वितरित किए जाएंगे. पौधे वितरण की प्रक्रिया विभाग शुरू करने जा रहा है. बागवानी विभाग ने इस बार 1.20 लाख के लगभग पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है. कांगड़ा के विभिन्न विकास खंडों से विभाग को अलग-अलग प्रजातियों के पौधों की डिमांड आई थी, जिस पर विभाग ने विभागीय व निजी नर्सरी से पौधों की व्यवस्था की है.
बागवानी विभाग की ओर से आम, संतरा, लीची, नींबू सहित अन्य फलों के पौधे जिनके पत्ते नहीं झड़ते हैं, उन फलों के पौधे विभाग की ओर से वितरित किए जाएंगे. पौधों के वितरण को लेकर विभाग की ओर से पहले निशानदेही करवाई जाती है और गड्ढे करवाए जाते हैं, जिसका कार्य जोरों पर चल रहा है.
इसके अलावा इन दिनों आम की फसल के मार्केटिंग का काम चल रहा है, जिसके लिए विभाग ने 13 मार्केटिंग सेंटर जिला भर में स्थापित किए हैं और इस बार आम का प्रति किलो मूल्य 8.50 रुपये रखा है.
वहीं, बागवानी विभाग धर्मशाला के उपनिदेशक डॉ. दौलत राम वर्मा ने कहा कि बरसात में रोपित होने वाले फलों के पौधों के लिए पहले 80 हजार की डिमांड आई थी, जिस पर 72 हजार के लगभग पौधे ब्लाकों में उपलब्ध करवा दिए गए हैं. जिस तरह से मांग आ रही है, उसके चलते इस बार विभाग 1.20 लाख पौधे वितरित करेगा.
पढ़ें: भोटा कोविड सेंटर को आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग, MLA ने सरकार को लिखा पत्र
पढ़ें: सिंघा के आरोपों पर बिंदल का जवाब, न किसी रिश्तेदार को नौकरी दी न ही सिफारिश की