धर्मशाला: कांगड़ा जिले के शाहपुर की रूपेहड़ (बोह) में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बोह वैली में बीते दिन लैंडस्लाइड के कारण 8 मकान मलबे में दब गए थे. NDRF की टीम ने अब तक 8 शवों को बरामद किया है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बचाया है. अभी भी कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. इस हादसे ने एक हिमाचली कलाकार को भी छीन लिया. मंगलवार देर शाम मलबे से एनडीआरएफ की टीम ने ममता का शव बरामद किया. 21 वर्षीय ममता अब तक कई पहाड़ी गानों में लीड रोल अदा कर चुकी थी.
जानकारी के अनुसार बोह वैली में हुए हादसे में सबसे अधिक कहर ममता के परिवार पर ही ढहा है. अभी तक ममता, उनकी माता और एक भाई का शव मिल चुका है, जबकि पिता और एक अन्य भाई अभी लापता बताए जा रहे हैं. ममता का पूरा परिवार ही इस हादसे की चपेट में आ गया था. इस परिवार में अब सिर्फ ममता की बहन बची है, वो अपने ससुराल में थी, जिसके चलते उनकी जान बच गई.
बताया जा रहा है हादसे से कुछ मिनटों पहले ही ममता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड की थी. ममता का घर सबसे ऊपर था. बारिश के चलते सभी लोग घर पर ही थे. कुछ सेकेंड में आए मलबे ने पूरे घर को ही दफन कर दिया. घर का नामोनिशान तक नहीं है, चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ मलबा ही दिख रहा था.
बता दें कि शाहपुर तहसील से करीब 20 किलोमीटर दूर बोह बैली में भारी बरसात के कारण कई मकान मलबे की जद आ गए, जिसमें कई लोगों के फंसने की सूचना थी. बाढ़ इतनी भयंकर थी कि घरों के दोनों तरफ पानी भर गया था. वहीं, जहां इस हादसे में हिमाचली कलाकार ने अपनी जान गंवाई. वहीं, मनमीत सिंह धर्मशाला (Dharamshala) में सोमवार को बाढ़ आने के बाद से लापता थे. वहीं, मंगलवार देर शाम उनका शव करेरी गांव के साथ लगती खड्ड से बरामद किया गया. फिलहाल अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित लोगों से अस्पताल में मिले जीएस बाली, खर्च उठाने की कही बात