धर्मशाला: दिल्ली पुलिस के बर्खास्त एएसआई को डमटाल पुलिस ने एक हजार अवैध शराब की पेटियों समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस जिला नूरपुर ने अंतरराज्यीय तस्करी की गुप्ता सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपी को भ्रष्टाचार में संलिप्तता के चलते 4 साल की सजा भी हुई थी. मल्टी एक्सल सीमेंट मिस्कर ट्रेलर में छिपाकर पंजाब से लाई जा रही अवैध शराब की 1000 पेटियों की भारी खेप डमटाल पुलिस ने बरामद की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई के दौरान ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया, जबकि स्वरूप सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, पुलिस को अंतरराज्यीय तस्करी बारे गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने भदरोआ टोल टैक्स बैरियर के पास नाका लगाया था. इस दौरान राजस्थान नंबर के मल्टी एक्सल सीमेंट मिस्कर ट्रेलर में छिपाई गई एक हजार पेटी अवैध शराब बरामद हुई. डमटाल पुलिस ने इस संबंध में आरोपी स्वरूप सिंह को गिरफ्तार किया है.
वर्ष 2016 में दिल्ली पुलिस में था आरोपी: एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी वर्ष 2016 में दिल्ली पुलिस में एसिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत था, जिसे भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धारा 7 और 13 के अंतर्गत वर्ष 2019 में 4 साल की सजा हुई थी. जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. शराब को कहां से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था, इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़: शुरुआती जांच में पाया गया के शराब माफिया के लोग पंजाब के पठानकोट से ट्रेलर में शराब डालकर इसे कंडवाल, जसूर, 32 मील, हमीरपुर से होते हुए बिलासपुर और पंजाब में ले जाकर इसे गुजरात तक पहुंचाते थे. पुलिस को मिली बड़ी सफलता से अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पुलिस आरोपी से मिलने वाली जानकारी के आधार पर पहुंचने में कामयाबी पा सकती है.
ये भी पढ़ें: मंडी शराब कांड: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने निष्कासित कांग्रेसी नेता को घेरा, कही ये बात