देहरा/कांगड़ा: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत बनखंडी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस जनमंच कार्यक्रम में क्षेत्र की 10 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. इनमें देहरा विधान सभा क्षेत्र के त्रिपल, द्रकाटा, बनखंडी, शेर लुहारा, कलर, घेर, मानगढ, माओया, बासा तथा खबली पंचायतों के लोग शामिल रहे.
जनमंच में प्रेषित हुए 54 मामले
जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 54 मामले प्रेषित हुए जिनमें से 40 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. शेष सभी समस्याओं का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए. इस कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में 68 जनसमस्याएं प्राप्त हुईं थी, जिनमें से 27 का निपटारा किया जा चुका है.
निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में करीब 210 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित सरकारी योजनाओं बारे जानकारी दी.
180 लोगों के किये गए टेस्ट
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 32 प्रकार के रक्त जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई थी. जिसके तहत करीब 180 लोगों के टेस्ट भी किये गए. इस अवसर में सशक्त महिला योजना के तहत 10 मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार के चेक वितरित किए गए. साथ ही बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत सात बेटियों को 84 हजार की एफडी वितरित की गई.
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर करें शिकायत दर्ज
राजीव सैजल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’’ शुरू की है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति 1100 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, जिसका एक निश्चित अवधि में सम्बन्धित विभाग द्वारा समाधान किया जाना अनिवार्य बनाया गया है. उन्होंने कहा कि यह सेवा लोकप्रिय हो चुकी है और जनता की अधिकतर शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो रहा है.
हिकेयर योजना से करवाएं 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज
स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आयुष्मान भारत के बचे हुए परिवारों को कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करने के लिए, राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2019 से हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना, हिमकेयर को लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि हिकेयर योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस उपचार प्रति वर्ष उपलब्ध करवाया जा रहा है.
पढ़ें: अमेरिका ने नए साल लोसर पर तिब्बत को दी शुभकामनाएं, चीन को मिर्ची लगना तय