धर्मशाला: नववर्ष के उपलक्ष्य पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार सहित श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में शीश नवाया. इसके बाद उन्होंने माता श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की.
राज्यपाल ने जाना मंदिर का इतिहास
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई. पंडित राम प्रसाद शर्मा ने राज्यपाल को मंदिर के इतिहास की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को मां ब्रजेश्वरी की तस्वीर भी भेंट की.
नव वर्ष के उपलक्ष पर पहुंचे थे कांगड़ा
दोनों शक्तिपीठों में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल माता श्री ज्वालामुखी में शीश नवाया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय परिवार सहित नव वर्ष के उपलक्ष पर कांगड़ा के शक्तिपीठों के दर्शन करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर कांगड़ा पहुंचे थे.