ETV Bharat / state

राम मंदिर के भूमि पूजन पर बोले राकेश पठानिया, कहा: ये हर हिंदू के लिए गर्व की बात

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:31 PM IST

ईटीवी भारत ने वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने खास बातचीत की. इस दौरान राकेश पठानिया ने राम जन्म भूमि पूजन को लेकर कहा कि उन्होंने 1990 और 1992 में गिरफ्तारी दी थी. आज हर एक हिंदू का सपना है कि राम लला के मंदिर का निर्माण हो. इसलिए आज यह हमारे लिए गर्व की बात है.

Rakesh Pathaniya
राकेश पठानिया

धर्मशाला: अयोध्या में पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. 5 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. पूरा हिंदू समाज राम मंदिर निर्माण पर जश्न मना रहा है.

वहीं, हाल ही में मंत्री बने राकेश पठानिया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने 1990 और 1992 में अपनी गिरफ्तारी दी थी. आज हर एक हिंदू का सपना है कि राम लला के मंदिर का निर्माण हो. इसलिए यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राम मंदिर का भूमि पूजन हो चुका है.

बता दें कि हाल ही में हिमाचल कैबिनेट का विस्तार किया गया है. नूरपुर विधायक राकेश पठानिया भी पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. राकेश पठानिया को वन व खेल मंत्री का दायित्व दिया गया है. इससे पहले वन व खेल मंत्रालय गोविंद सिंह ठाकुर संभाल रहे थे.

वीडियो

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि इन विभागों को आगे बढ़ाने का हमारा प्रयास है. गोविंद सिंह ठाकुर की लाई जा रही खेल नीति को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा वनों का संरक्षण भी किया जाएगा. साथ ही युवाओं को वनों के माध्यम से रोजगार दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं.

राकेश पठानिया ने कहा कि उन्हें अभी वन व खेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इसलिए आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम मिलने का विश्वास दिलाता हूं. वन व खेल मंत्री ने युवाओं के नशे में संलिप्त होने पर कहा कि युवाओं को नशे से दूर करना है. ऐसे में जरूरी है कि उनको खेलों के लिए प्रेरित करना होगा. इस के लिए खेल नीति लेकर आ रहे हैं, ताकि बच्चा बड़ा होकर इस ओर ध्यान दे. इससे युवा नशे से दूर रहेगा.

राकेश पठानिया ने कहा कि विपक्ष से निपटने के लिए जैसे तैयारी पहले थी अभी भी वैसी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. इसलिए साफ छवि के मुख्यमंत्री का हमेशा बचाव करेंगे. राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस ने सिर्फ बांटने का काम ही सीखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर मिशन रिपीट करेगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का आज होगा भूमि पूजन, सुकेत व्यापार मंडल जलाएगा 108 देसी घी के दिये

धर्मशाला: अयोध्या में पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी. 5 अगस्त का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है. पूरा हिंदू समाज राम मंदिर निर्माण पर जश्न मना रहा है.

वहीं, हाल ही में मंत्री बने राकेश पठानिया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने 1990 और 1992 में अपनी गिरफ्तारी दी थी. आज हर एक हिंदू का सपना है कि राम लला के मंदिर का निर्माण हो. इसलिए यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राम मंदिर का भूमि पूजन हो चुका है.

बता दें कि हाल ही में हिमाचल कैबिनेट का विस्तार किया गया है. नूरपुर विधायक राकेश पठानिया भी पहली बार कैबिनेट मंत्री बने हैं. राकेश पठानिया को वन व खेल मंत्री का दायित्व दिया गया है. इससे पहले वन व खेल मंत्रालय गोविंद सिंह ठाकुर संभाल रहे थे.

वीडियो

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि इन विभागों को आगे बढ़ाने का हमारा प्रयास है. गोविंद सिंह ठाकुर की लाई जा रही खेल नीति को और बेहतर बनाया जाएगा. इसके अलावा वनों का संरक्षण भी किया जाएगा. साथ ही युवाओं को वनों के माध्यम से रोजगार दिया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में अपार संभावनाएं हैं.

राकेश पठानिया ने कहा कि उन्हें अभी वन व खेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इसलिए आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम मिलने का विश्वास दिलाता हूं. वन व खेल मंत्री ने युवाओं के नशे में संलिप्त होने पर कहा कि युवाओं को नशे से दूर करना है. ऐसे में जरूरी है कि उनको खेलों के लिए प्रेरित करना होगा. इस के लिए खेल नीति लेकर आ रहे हैं, ताकि बच्चा बड़ा होकर इस ओर ध्यान दे. इससे युवा नशे से दूर रहेगा.

राकेश पठानिया ने कहा कि विपक्ष से निपटने के लिए जैसे तैयारी पहले थी अभी भी वैसी ही रहेगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. इसलिए साफ छवि के मुख्यमंत्री का हमेशा बचाव करेंगे. राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस ने सिर्फ बांटने का काम ही सीखा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक बार फिर मिशन रिपीट करेगी.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का आज होगा भूमि पूजन, सुकेत व्यापार मंडल जलाएगा 108 देसी घी के दिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.