धर्मशाला: गर्मी का मौसम शुरू होते ही घर और जंगल में आग लगने का ज्यादा डर रहता है, लेकिन इस साल आग से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
बता दें कि गर्मी के मौसम में आग लगने के ज्यादा मामले समाने आते हैं, जिससे अग्निशमन विभाग को भी अपनी तैयारी पूरी करनी पड़ती है. प्रदेश में जंगलों की संख्या अधिक है, जिससे गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने के ज्यादा मामले सामने आते हैं.
अग्निशमन अधिकारी स्वरूप चौधरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में घरों में आग लगने के अलावा वनों में आग लगने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग पहले से ही आपातकाल परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
अग्निशमन अधिकारी स्वरूप चौधरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टियों में कमी की जाती है, क्योंकि विभाग के पास कर्मचारियों का अभाव है. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी को जरूरत पड़ने पर ही छुट्टी दी जाती है.