धर्मशाला: हिमाचल में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी बैंक अकाउंट की डिटेल पूछ कर शातिर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं या फिर सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग की जा रही है.
ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी के फेसबुक अकाउंट हैक होने की बात सामने आई है. शातिर अकाउंट हैक करने के बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसों की मांग कर रहा है. मामला ध्यान में आते ही शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने पुलिस थाना बिलासपुर व धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने भी छानबीन शुरु कर दी है.
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने अपने सभी फेसबुक मित्रों से अपील की है कि यदि कोई उनके फेसबुक आईडी के माध्यम से पैसे की मांग करता है, तो उस पर कोई प्रतिक्रिया न दें.
साइबर डिपार्टमेंट के एएसपी नरवीर सिंह राठौर भी लोगों से लगातार इस तरह की ठगी से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ेगा. इसके लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है. राठौर ने कहा कि अगर लोग जागरूक रहेंगे तो ठगी से बचा जा सकता है.
पढ़ें: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में पहली बार छात्र कर सकेंगे सोलर टेक्नीशियन का कोर्स
पढ़ें: फोरलेन प्रभावितों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा: बैंकों से नीलामी के थमाए जा रहे हैं नोटिस