ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए इंदरूनाग के दरबार पहुंचे डीसी कांगड़ा - ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट

इंदरुनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है. कोई भी बड़े आयोजन होने से पहले क्षेत्र के लोग इंदरुनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते. नई फसल काटने के बाद किसान सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में चढ़ाते हैं.

DC kangra worshiped at Indru nag temple
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:18 AM IST

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के बीच डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति रविवार को धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे. उनके साथ एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू भी मौजूद थे. डीसी ने मंदिर में पूजा अर्चना करके बारिश इन्वेस्टर मीट में खलल न डाले इसकी इंदरुनाग देवता से कामना की.

गौरतलब है कि इंदरुनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है. कोई भी बड़े आयोजन होने से पहले क्षेत्र के लोग इंदरुनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते. नई फसल काटने के बाद किसान सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में चढ़ाते हैं. फसल बीजाई पर भी अच्छी फसल की कामना इंदरुनाग से की जाती है.

इंदरुनाग को बारिश का देवता माना जाता है, ऐसे में इन्वेस्टर्स मीट में बारिश खलल न डाले इसलिए डीसी इंदरुनाग को प्रसन्न करने के लिए इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे थे.

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के बीच डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति रविवार को धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे. उनके साथ एसडीएम धर्मशाला डॉ. हरीश गज्जू भी मौजूद थे. डीसी ने मंदिर में पूजा अर्चना करके बारिश इन्वेस्टर मीट में खलल न डाले इसकी इंदरुनाग देवता से कामना की.

गौरतलब है कि इंदरुनाग को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है. कोई भी बड़े आयोजन होने से पहले क्षेत्र के लोग इंदरुनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते. नई फसल काटने के बाद किसान सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में चढ़ाते हैं. फसल बीजाई पर भी अच्छी फसल की कामना इंदरुनाग से की जाती है.

इंदरुनाग को बारिश का देवता माना जाता है, ऐसे में इन्वेस्टर्स मीट में बारिश खलल न डाले इसलिए डीसी इंदरुनाग को प्रसन्न करने के लिए इंदरूनाग देवता के दरबार पहुंचे थे.

Intro: धर्मशाला- ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के बीच डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति रविवार को धर्मशाला के खनियारा स्थित इंदू्रनाग देवता के दरबार पहुंचे। उनके साथ एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू भी साथ थे। डीसी ने मंदिर में पूजा अर्चना करके बारिश इन्वेस्टर मीट में खलल न डाले इसकी इंदू्रनाग देवता से की कामना की।


Body:गौरतलब है कि इंदू्रनाग देवता को क्षेत्र का पीठासीन देवता माना जाता है। किसी भी बड़े आयोजन से पहले क्षेत्र के लोग इंदू्रनाग देवता के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते। यही नहीं नई फसल काटने के बाद भी लोग सबसे पहले इंद्रूनाग देवता के दरबार में उसे चढ़ाने जाते हैं। फसल बीजाई पर भी अच्छी फसल की कामना इंदू्रनाग से की जाती है।
Conclusion:इंदू्रनाग को बारिश का देवता माना जाता है, ऐसे में इंदू्रनाग को प्रसन्न करके ही आयोजन सफल होगा, इसी कामना को लेकर डीसी कांगड़ा रविवार को इंदू्रनाग देवता के दरबार पूजा करने गए थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.