ETV Bharat / state

धर्मगुरु दलाई लामा का 85वां जन्मदिन आज, दुनियाभर से मिल रहे बधाई संदेश - निर्वासित तिब्बती सरकार

बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को आज उनके 85वें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. उनके जन्मदिन पर तिब्बती सचिवालय में एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की गई.

Dalai Lama birthday
दलाई लामा का जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:36 PM IST

धर्मशाला: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 85 वर्ष के हो गए हैं. हर साल उनके जन्मदिन को काफी धूम धाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इसे धूमधाम से नहीं मनाया गया. इसके बावजूद दुनिया भर से बौद्ध धर्म गुरु को लोगों के बधाई संदेश को मिल रहे हैं.

इस साल निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये , मंत्री, कुछ सांसद स्टाफ के कर्मचारियों ने तिब्बती सचिवालय में इस अवसर पर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केक काटा गया. साथ ही दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की गई.

वीडियो.

इस कार्यक्रम में टीपा के आर्टिस्टों ने संस्कृति कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. साथ ही दुनिया भर के 85 नेताओं के भेजे गए जन्मदिन के बधाई संदेश को भी कार्यक्रम में दिखाया गया है. इसके अलावा इस दौरान तिब्बती प्रधानमंत्री और पार्लियामेंट के अध्य्क्ष ने संबोधित भी किया. बता दें कि धर्म गुरु दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं, जिनको उन्होंने खुद देखकर धन्यवाद भी किया है.

धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि मेरा जन्मदिन पर कोरोना महामारी के कारण चल रहे प्रतिबंधों के बीच बड़ी संख्या में लोगों के लिए एक बड़ा उत्सव आयोजित करना संभव नहीं है और यह जरूरी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर भी मेरा जन्मदिन मनाने की चाह रखने वाले लोगों को कम से कम एक हजार बार मणि मंत्र ,ओम मणिपद्मे हूं, का पाठ करने के लिए कहना चाहता हूं.

धर्म गुरु दलाई लामा ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र को 108 से 110 वर्ष चाहते हैं तो इस मणि मंत्र का पाठ करें. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के जन्म दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट कर दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश और तूफान से लाखों का नुकसान, धराशायी हुए पेड़

धर्मशाला: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा 85 वर्ष के हो गए हैं. हर साल उनके जन्मदिन को काफी धूम धाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण इसे धूमधाम से नहीं मनाया गया. इसके बावजूद दुनिया भर से बौद्ध धर्म गुरु को लोगों के बधाई संदेश को मिल रहे हैं.

इस साल निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसंग सांग्ये , मंत्री, कुछ सांसद स्टाफ के कर्मचारियों ने तिब्बती सचिवालय में इस अवसर पर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केक काटा गया. साथ ही दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना भी की गई.

वीडियो.

इस कार्यक्रम में टीपा के आर्टिस्टों ने संस्कृति कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया. साथ ही दुनिया भर के 85 नेताओं के भेजे गए जन्मदिन के बधाई संदेश को भी कार्यक्रम में दिखाया गया है. इसके अलावा इस दौरान तिब्बती प्रधानमंत्री और पार्लियामेंट के अध्य्क्ष ने संबोधित भी किया. बता दें कि धर्म गुरु दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं, जिनको उन्होंने खुद देखकर धन्यवाद भी किया है.

धर्म गुरु दलाई लामा ने कहा कि मेरा जन्मदिन पर कोरोना महामारी के कारण चल रहे प्रतिबंधों के बीच बड़ी संख्या में लोगों के लिए एक बड़ा उत्सव आयोजित करना संभव नहीं है और यह जरूरी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर भी मेरा जन्मदिन मनाने की चाह रखने वाले लोगों को कम से कम एक हजार बार मणि मंत्र ,ओम मणिपद्मे हूं, का पाठ करने के लिए कहना चाहता हूं.

धर्म गुरु दलाई लामा ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी उम्र को 108 से 110 वर्ष चाहते हैं तो इस मणि मंत्र का पाठ करें. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने भी आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के जन्म दिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी है. सीएम ने ट्वीट कर दलाई लामा को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में बारिश और तूफान से लाखों का नुकसान, धराशायी हुए पेड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.