ETV Bharat / state

Unknown नंबर से कॉल आने पर हो जाए सावधान, वरना साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक अकाउंट! - cyber fraud from retired hrtc officer

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में साइबर ठगों द्वारा एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर से 1 लाख 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया (Cyber Fraud In Dharmshala) है. रिटायर्ड अफसर अजय गुप्ता की शिकायत पर स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cyber Fraud In Dharmshala
एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर से 1 लाख 50 हजार की ठगी
author img

By

Published : May 26, 2023, 9:32 PM IST

Updated : May 27, 2023, 6:35 AM IST

अजय गुप्ता की बेटी का बयान

धर्मशाला: साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन देश में सामने आते रहते हैं. चाहे भारत का कोई भी राज्य हो या शहर हो, साइबर फ्रॉड करने वाले हर जगह लोगों को नए-नए तरीकों से अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक नए ही तरीके से ठगों ने एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर से 1 लाख 50 हजार की ठगी कर ली.

अज्ञात नंबर से आया था कॉल: दरअसल, मामला धर्मशाला का है. यहां रहने वाले एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर अजय गुप्ता को गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक 7415265845 नंबर से कॉल आया. शख्स ने अपना नाम मोहन लाल बताया, जो कि अजय के करीबी दोस्त हैं. उसने अजय को कहा कि मेरे किसी करीबी का एक्सीडेंट हो गया है और वो इस समय अस्पताल में हैं. मैं उन्हें पैसे भेजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए मैं आपके अकाउंट में रुपये भेजता हूं.

उसने अजय को कहा आप उन रुपयों को उस गूगल पे (Google Pay) के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, जिसका क्यू आर कोड (QR Code) मैं आपको भेजूंगा. उस शख्स की आवाज बिल्कुल अजय के दोस्त मोहन लाल कै जैसे ही थी. इसलिए अजय को लगा कि शायद वह मोहन लाल से ही बात कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें पहले थोड़ा शक जरूर हुआ. क्योंकि वह शख्स किसी और नंबर से कॉल कर रहा था. जबकि, मोहन लाल का नंबर तो दूसरा था. अजय ने उनसे कहा कि आप मुझे दूसरे नंबर से क्यों कॉल कर रहे हो तो शख्स ने कहा कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है. इसलिए मैं इस नंबर से फोन कर रहा हूं.

अजय उनकी बातों में आ गए. वे गूगूल पे का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता से कहा कि वो उस नंबर पर गूगल पे कर दें. तभी कुसुम के फोन पर एक फ्रॉड मैसेज आया कि आपके नंबर पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. पति-पत्नी ने उस मैसेज पर भरोसा कर लिया और अपने अकाउंट बिना चेक किये ही उस शख्स द्वारा भेजे गए QR Code पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

थोड़ी ही देर बाद उसी शख्स ने फिर फोन किया और यही बात कही कि रुपयों की और जरूरत है और इसी तरह एक और बार उसने 30 हजार रुपये ठग लिए. फिर ऐसा करते-करते कुल 1 लाख की शख्स ने दंपति से ठगी कर ली. बाद में वह उनसे और रुपये मांगने लगा, लेकिन लिमिट पूरी होने के कारण दंपति उसे पैसा नहीं भेज पाए. तब शख्स ने उन्हें कहा कि वे किसी और के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करवा दें.

आगे शख्स ने कहा कि मैने आपको 50 हजार रुपये फिर से भेजे हैं. दंपति को लगा कि अब वो तो लिमिट खत्म होने के कारण पैसा नहीं भेज पाएंगे तो उन्होंने अपने ही एक रिश्तेदार से उस शख्स के अकाउंट में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए. फिर उस नंबर से दोबारा कॉल आया और 50 हजार की और डिमांड करने लगा. दंपति ने अपनी ही बेटी को फोन करके कहा कि उस अकाउंट में 50 हजार ट्रांसफर कर दे.

साइबर सेल थाने में मामला दर्ज: बता दें जैसे ही उनकी बेटी पैसे ट्रांसफर करने लगी. तभी मोहन लाल के असली नंबर से अजय को फोन आया. तब उसने कहा कि मैंने तो रुपये मांगे ही नहीं. दंपति को उस समय यह समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ ठगी हुई है. हालांकि, उनकी बेटी ने 50 हजार तब तक ट्रांसफर नहीं किए थे. नहीं तो शायद वो 50 हजार भी ठग लिए जाते. परेशान दंपति ने सबसे पहले अपने अकाउंट नंबरों को बंद करवाया. फिर तुरंत नजदीकी थाने पहुंचे. वहां उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही साइबर सेल में भी मामला दर्ज करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने ठगी का शिकार हुए दंपति को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में उनकी पूरी सहायता करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिमला में बैंक लोन में धोखाधड़ी, ठग ने व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लिए 43 लाख

अजय गुप्ता की बेटी का बयान

धर्मशाला: साइबर फ्रॉड के मामले आए दिन देश में सामने आते रहते हैं. चाहे भारत का कोई भी राज्य हो या शहर हो, साइबर फ्रॉड करने वाले हर जगह लोगों को नए-नए तरीकों से अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है. जहां एक नए ही तरीके से ठगों ने एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर से 1 लाख 50 हजार की ठगी कर ली.

अज्ञात नंबर से आया था कॉल: दरअसल, मामला धर्मशाला का है. यहां रहने वाले एचआरटीसी के रिटायर्ड अफसर अजय गुप्ता को गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे एक 7415265845 नंबर से कॉल आया. शख्स ने अपना नाम मोहन लाल बताया, जो कि अजय के करीबी दोस्त हैं. उसने अजय को कहा कि मेरे किसी करीबी का एक्सीडेंट हो गया है और वो इस समय अस्पताल में हैं. मैं उन्हें पैसे भेजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए मैं आपके अकाउंट में रुपये भेजता हूं.

उसने अजय को कहा आप उन रुपयों को उस गूगल पे (Google Pay) के अकाउंट में ट्रांसफर कर दें, जिसका क्यू आर कोड (QR Code) मैं आपको भेजूंगा. उस शख्स की आवाज बिल्कुल अजय के दोस्त मोहन लाल कै जैसे ही थी. इसलिए अजय को लगा कि शायद वह मोहन लाल से ही बात कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें पहले थोड़ा शक जरूर हुआ. क्योंकि वह शख्स किसी और नंबर से कॉल कर रहा था. जबकि, मोहन लाल का नंबर तो दूसरा था. अजय ने उनसे कहा कि आप मुझे दूसरे नंबर से क्यों कॉल कर रहे हो तो शख्स ने कहा कि मेरे फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा है. इसलिए मैं इस नंबर से फोन कर रहा हूं.

अजय उनकी बातों में आ गए. वे गूगूल पे का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम गुप्ता से कहा कि वो उस नंबर पर गूगल पे कर दें. तभी कुसुम के फोन पर एक फ्रॉड मैसेज आया कि आपके नंबर पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं. पति-पत्नी ने उस मैसेज पर भरोसा कर लिया और अपने अकाउंट बिना चेक किये ही उस शख्स द्वारा भेजे गए QR Code पर 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

थोड़ी ही देर बाद उसी शख्स ने फिर फोन किया और यही बात कही कि रुपयों की और जरूरत है और इसी तरह एक और बार उसने 30 हजार रुपये ठग लिए. फिर ऐसा करते-करते कुल 1 लाख की शख्स ने दंपति से ठगी कर ली. बाद में वह उनसे और रुपये मांगने लगा, लेकिन लिमिट पूरी होने के कारण दंपति उसे पैसा नहीं भेज पाए. तब शख्स ने उन्हें कहा कि वे किसी और के अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करवा दें.

आगे शख्स ने कहा कि मैने आपको 50 हजार रुपये फिर से भेजे हैं. दंपति को लगा कि अब वो तो लिमिट खत्म होने के कारण पैसा नहीं भेज पाएंगे तो उन्होंने अपने ही एक रिश्तेदार से उस शख्स के अकाउंट में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा दिए. फिर उस नंबर से दोबारा कॉल आया और 50 हजार की और डिमांड करने लगा. दंपति ने अपनी ही बेटी को फोन करके कहा कि उस अकाउंट में 50 हजार ट्रांसफर कर दे.

साइबर सेल थाने में मामला दर्ज: बता दें जैसे ही उनकी बेटी पैसे ट्रांसफर करने लगी. तभी मोहन लाल के असली नंबर से अजय को फोन आया. तब उसने कहा कि मैंने तो रुपये मांगे ही नहीं. दंपति को उस समय यह समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ ठगी हुई है. हालांकि, उनकी बेटी ने 50 हजार तब तक ट्रांसफर नहीं किए थे. नहीं तो शायद वो 50 हजार भी ठग लिए जाते. परेशान दंपति ने सबसे पहले अपने अकाउंट नंबरों को बंद करवाया. फिर तुरंत नजदीकी थाने पहुंचे. वहां उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. साथ ही साइबर सेल में भी मामला दर्ज करवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने ठगी का शिकार हुए दंपति को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में उनकी पूरी सहायता करेंगे.

ये भी पढ़ें: शिमला में बैंक लोन में धोखाधड़ी, ठग ने व्यक्ति के अकाउंट से निकाल लिए 43 लाख

Last Updated : May 27, 2023, 6:35 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.