पालमपुर: चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (CSKHPKV) के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की ओर से कृषि विश्वविद्यालय को 'ए' ग्रेड मान्यता मिली है.
कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने कहा कि मार्च 2023 तक नई मान्यता प्राप्त इस पहाड़ी कृषि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और मान्यता से भविष्य में अधिक सुधार होगा. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के लिए सभी शिक्षक व गैर-शिक्षण कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं.
कुलपति ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) का सरकार के उदार समर्थन के साथ-साथ निरंतर मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए भी आभार व्यक्त किया है.
कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने फंडिंग एजेंसियों का भी धन्यवाद किया
कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने विश्वविद्यालय को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में मदद करने में आईसीएआर और अन्य फंडिंग एजेंसियों का भी धन्यवाद किया है. प्रो. चौधरी ने कहा कि एक 'ए' ग्रेड के साथ मान्यता से विश्वविद्यालय को आईसीएआर और अन्य वित्त पोषण एजेंसियों से बढ़ा हुआ अनुदान प्राप्त हो सकेगा.
कुलपति ने कहा कि आइसीएआर देशभर से विदेशी विद्वानों और छात्रों को केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकित करता है. प्रो. चौधरी ने कहा कि दुनिया भर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के साथ इसपर्वतीय संस्थान को जोड़ने में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है.