पालमपुरः पहली बार नगर निगम बने पालमपुर में कांग्रेस अपना मेयर बनाने जा रही है. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जबकि भाजपा को मात्र 2 ही सीटों पर संतुष्ट होना पड़ा है. नगर निगम पालमपुर में मिली जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पालमपुर लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस से लेकर विला कैमेलिया तक रैली निकाली.
इस रैली में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ ठाकुर सिंह भरमौरी, बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल, जयसिंहपुर के पूर्व विधायक यादविंदर गोमा और पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल मौजूद रहे.
2022 में कांग्रेस हिमाचल में अपनी सरकार का संकेत
इस रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पालमपुर में कांग्रेस की जीत ऐतिहासिक जीत है. मुकेश ने कहा कि 2022 में भी कांग्रेस हिमाचल में अपनी सरकार बनाएगी और यह उसी बात का संकेत है. साथ में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा को दिखा दिया है कि कांग्रेस का वजूद आज भी कायम है. इस रैली में कार्यकर्ताओं में जीत के बाद भारी उत्साह देखा गया. साथ में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः मंडी के कुरूक्षेत्र में 'अर्जुन' साबित हुए सीएम जयराम, अब अनिल शर्मा के सियासी भविष्य पर संकट