कांगड़ा: प्रदेश में युवा कांग्रेस को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में युंका का कमजोर होना कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित होगा. युवा कांग्रेस अच्छे कार्यकर्ताओं की अनदेखी के कारण पिछड़ती जा रही है.
कांग्रेस के युवा विंग की हालत पर सुधीर शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मैजूदा समय में प्रदेश की युवा कांग्रेस दिन प्रतिदिन पिछड़ती चली जा रही है. मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस नेताओं को विश्वास में लिए बिना नियुक्तियां और कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. जिनके बारे में अधिकतर कार्यकर्ताओं को जानकारी नहीं होती है.
राज्य के बाहरी प्रभारियों पर सुधीर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि बाहरी प्रभारी टूरिस्ट की तरह मौज मस्ती करने प्रदेश में आते हैं और चले जाते हैं. जो युवा कांग्रेस कभी प्रदेश सरकार के पीछे मजबूती से खड़ी थी वही, युवा कांग्रेस आज मजबूरी में खड़ी नजर आती है. कई युवा नेता युंका की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि कमजोर होने का सबसे बड़ा कारण सिफारशी पदाधिकारी हैं. जमीनी तौर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते युंका में बदलाव नही किया गया तो आने वाले समय में ये प्रदेश कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित होगा.