नूरपुर: सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा के तीन दिवसीय शीतकालीन प्रवास पर हैं. कांगड़ा प्रवास के अंतिम दिन सीएम जयराम कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विश्रामगृह नूरपुर में पत्रकार वार्ता की.
पत्रकार वार्ता के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमण्डल विस्तार के लिए प्रदेश नेतृत्व केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष सभी पक्ष रख चुका है. वहीं, प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार करना अब केंद्र के पाले में है.
सीएम जयराम ने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली और उससे पहले संगठन के चुनावों के चलते मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. उन्होंने कहा है कि बजट सत्र से पहले नए विस अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार की भी उम्मीद है.
बता दें कि सीएम जयराम ने अपने कांगड़ा प्रवास में जिले के लोगों को करोड़ों की सौगातें दी हैं. वहीं सीएम शाम को ही मुख्यमंत्री रेहन हेलीपैड से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: अद्भुत हिमाचल: 'किंग ऑफ फोक' हिमाचली नाटी, घाटी के जर्रे-जर्रे में बसता है इसका मधुर संगीत