कांगड़ा: जयराम ठाकुर ने रविवार को नूरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शोर मचा रही है कि सत्ता में आने पर ओपीएस लागू करेंगे, जबकि ओपीएस को बंद पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने किया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब वीरभद्र सिंह की सरकार 2012 में बनी थी, तब ओपीएस क्यों लागू नहीं की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपीएस के नाम पर कांग्रेस कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है. (CM public meeting in Nurpur) (CM Jairam Thakur)
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को जब भी पूरी करनी होंगी सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की भाजपा सरकार ही पूरी करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा रिवाज बदलने की बात करती है, तो कुछ कांग्रेस के बड़े नेताओं को बड़ी तकलीफ होती है. कुछ नेता कहते हैं कि जो काम बड़े-बड़े राजा और बड़े-बड़े नेता नहीं कर सके वो जयराम कैसे कर पायेगा ? जयराम ठाकुर किस खेत की मूली है लेकिन इस बार रिवाज तो हम बदल कर ही छोड़ेंगे. (Nurpur assembly seat)
पढ़ें- 7 बार के MLA गंगूराम मुसाफिर एक बार फिर मैदान में, 3 चुनावों से नकार रही जनता
जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल में लगभग 10 हजार करोड़ रुपयों की योजनाएं देकर गए, लेकिन कांग्रेस वाले हल्ला मचाते हैं कि कुछ दिया ही नहीं. उन्होंने कहा कि वह अपनी जगह सही हैं, वो सिर्फ अपनी जेब को देखते है, जो खाली है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार ईमानदार सरकार है, जो कुछ हिमाचल के लिए स्वीकृत होता है. वो सीधे हिमाचल के लोगों के लिए जाता है, किसी नेता की जेब में नहीं.