ETV Bharat / state

बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले - हिमाचल न्यूज

कोरोना काल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विपक्ष की ओर से उठाए गए बस किराए और बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के सवालों पर कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कड़े फैसले लिए गए हैं और आगामी दिनों में जब हालात सुधरेंगे तो इन फैसलों पर एक बार फिर से विचार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:01 PM IST

धर्मशाला: कोरोना काल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे. उसके बाद उन्होंने जिला में चल रहे तमाम कामों की समीक्षा बैठक की.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विपक्ष की ओर से उठाए गए बस किराए और बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के सवालों पर कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कड़े फैसले लिए गए हैं और आगामी दिनों में जब हालात सुधरेंगे तो इन फैसलों पर एक बार फिर से विचार किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को कुछ तो कहना ही है. उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे बच्चों को लाने की मांग की जा रही थी, लेकिन हिमाचल सरकार जब बच्चों को वापस लेकर आई तो विपक्ष ने यह कहकर शोर मचाया कि हिमाचल को संकट में डाला जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिना तर्क के विपक्ष ने बहुत सी बातें पेश कर दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के इस दौर में बहुत से फैसले हमारी ओर से लिए गए हैं, जिन्हें हम नहीं लेना चाहते थे और यह फैसले हमारे भारी मन से लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने लोगों से इस बोझ को थोड़ा-थोड़ा बांटने को कहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धीरे-धीरे हालात सुधरने के बाद मजबूरी में लिए गए कड़े फैसलों पर फिर से विचार किया जाएगा. वहीं, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के धर्मशाला को राजधानी बनाने घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी बात अपनी जगह है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर की 2 पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

धर्मशाला: कोरोना काल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पहली बार जिला कांगड़ा के तीन दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हुए हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे. उसके बाद उन्होंने जिला में चल रहे तमाम कामों की समीक्षा बैठक की.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विपक्ष की ओर से उठाए गए बस किराए और बिजली की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के सवालों पर कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए कड़े फैसले लिए गए हैं और आगामी दिनों में जब हालात सुधरेंगे तो इन फैसलों पर एक बार फिर से विचार किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को कुछ तो कहना ही है. उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे बच्चों को लाने की मांग की जा रही थी, लेकिन हिमाचल सरकार जब बच्चों को वापस लेकर आई तो विपक्ष ने यह कहकर शोर मचाया कि हिमाचल को संकट में डाला जा रहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिना तर्क के विपक्ष ने बहुत सी बातें पेश कर दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना के इस दौर में बहुत से फैसले हमारी ओर से लिए गए हैं, जिन्हें हम नहीं लेना चाहते थे और यह फैसले हमारे भारी मन से लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने लोगों से इस बोझ को थोड़ा-थोड़ा बांटने को कहा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धीरे-धीरे हालात सुधरने के बाद मजबूरी में लिए गए कड़े फैसलों पर फिर से विचार किया जाएगा. वहीं, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के धर्मशाला को राजधानी बनाने घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी बात अपनी जगह है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर की 2 पंचायतों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.