धर्मशाला: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार दूसरी बार जिला कांगड़ा के दौरे पर पहुंचे. सीएम नगरोटा विधानसभा के पठियार में आज महाराणा प्रताप जयंती क्रार्यक्रम में पहुंचे थे.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने ये स्पष्ट किया है कि उनकी मंत्रीमंडल विस्तार से पहले उनकी प्राथमिकताएं कुछ और हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट को लेकर सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार संहिता के दौरान प्रदेश में रुके विकास कार्यों को तेजी देना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी.
मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रदेश के 12 जिले हैं और कहीं से भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस दौरान उनके साथ सांसद किशन कपूर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और जिला कांगड़ा के अन्य विधायक भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः