ETV Bharat / state

कांगड़ा में वीरवार को 7452 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र - कांगड़ा में उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन

कांगड़ा में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप-प्रधान के लिये 37 और वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हए.

candidates filed nomination papers for election in Kangra
कांगड़ा में वीरवार को 7452 उम्मीदवारों ने दाखिल किये नामांकन पत्र
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 10:53 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुए. उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 81 और उप-प्रधान के लिये 87 और वार्ड सदस्यों के लिये 129 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 32, प्रधान के 82 और उप-प्रधान के लिये 91 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 39 और उप प्रधान के लिये 32 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 105 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 104 और उप-प्रधान के लिये 113 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 261 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 25, प्रधान के 77 और उप-प्रधान के लिये 78 और वार्ड सदस्यों के लिये 230 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड नगरोटा सूरियां

विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 98 और उप-प्रधान के लिये 110 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 286 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 68 और उप-प्रधान के लिये 69 और वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 10, प्रधान के 132 और उप-प्रधान के लिये 126 और वार्ड सदस्यों के लिये 404 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 121 और उप-प्रधान के लिये 149 और वार्ड सदस्यों के लिये 383 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप-प्रधान के लिये 37 और वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हए.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 120 और उप प्रधान के लिये 124 और वार्ड सदस्यों के लिये 332 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड परागपुर

विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 153 और उप-प्रधान के लिये 183 और वार्ड सदस्यों के लिये 479 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 और वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 और वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप प्रधान के लिये 65 और वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 10, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 126 और वार्ड सदस्यों के लिये 404 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 149 और वार्ड सदस्यों के लिये 383 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप-प्रधान के लिये 37 और वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 120 और उप प्रधान के लिये 124 और वार्ड सदस्यों के लिये 332 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 153 और उप प्रधान के लिये 183 और वार्ड सदस्यों के लिये 479 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 और वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप प्रधान के लिये 65 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 और वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप-प्रधान के लिये 65 और वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए.

ये भी पढ़ेंः कांगड़ा में 232 'योद्धाओं' के बीच होगी चुनावी जंग, 31 ने डाले हथियार

धर्मशाला: कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों के 7452 नामांकन दर्ज हुए. उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 34, प्रधान के 81 और उप-प्रधान के लिये 87 और वार्ड सदस्यों के लिये 129 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड इंदौरा

विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 32, प्रधान के 82 और उप-प्रधान के लिये 91 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 282 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 49, प्रधान के 39 और उप प्रधान के लिये 32 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 105 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड लम्बागांव

उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 104 और उप-प्रधान के लिये 113 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 261 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 25, प्रधान के 77 और उप-प्रधान के लिये 78 और वार्ड सदस्यों के लिये 230 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड नगरोटा सूरियां

विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 8, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 98 और उप-प्रधान के लिये 110 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 286 नामांकन दर्ज हुये. विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 68 और उप-प्रधान के लिये 69 और वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 10, प्रधान के 132 और उप-प्रधान के लिये 126 और वार्ड सदस्यों के लिये 404 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 121 और उप-प्रधान के लिये 149 और वार्ड सदस्यों के लिये 383 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड धर्मशाला

विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप-प्रधान के लिये 37 और वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हए.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 120 और उप प्रधान के लिये 124 और वार्ड सदस्यों के लिये 332 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड परागपुर

विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 153 और उप-प्रधान के लिये 183 और वार्ड सदस्यों के लिये 479 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 और वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 और वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप प्रधान के लिये 65 और वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड रैत

विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 10, प्रधान के 132 और उप प्रधान के लिये 126 और वार्ड सदस्यों के लिये 404 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड सुलह

विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 36, प्रधान के 121 और उप प्रधान के लिये 149 और वार्ड सदस्यों के लिये 383 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 1, पंचायत समिति सदस्य के लिये 28, प्रधान के 46 और उप-प्रधान के लिये 37 और वार्ड सदस्यों के लिये 179 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 31, प्रधान के 120 और उप प्रधान के लिये 124 और वार्ड सदस्यों के लिये 332 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 153 और उप प्रधान के लिये 183 और वार्ड सदस्यों के लिये 479 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड देहरा

विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 और वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड भवारना

विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप प्रधान के लिये 65 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 42, प्रधान के 149 और उप प्रधान के लिये 172 और वार्ड सदस्यों के लिये 396 नामांकन दर्ज हुए.

विकास खंड फतेहपुर

विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 66 और उप प्रधान के लिये 57 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 186 नामांकन दर्ज हुए. विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 64 और उप-प्रधान के लिये 65 और वार्ड सदस्यों के लिये 216 नामांकन दर्ज हुए.

ये भी पढ़ेंः कांगड़ा में 232 'योद्धाओं' के बीच होगी चुनावी जंग, 31 ने डाले हथियार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.