कांगड़ा: जिला के नूरपुर निवासी बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से निधन हो गया. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर सद्वां पंचायत में उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, जहां गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
वीर जवान को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. जवान के बेटे जतिन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. रात को ही सुरिन्द्र कुमार का शव उनके गांव सदवा पहुंच गया था. जैसे ही सुरेन्द्र कुमार के देहांत की खबर उनके गांव पहुंची समस्त क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई.
सैन्य सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार, हार्ट अटैक से हुई थी मौत
विधानसभा नूरपुर के सद्वां पंचायत के 43 वर्षीय बीएसएफ जवान का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया. जवान सुरिन्द्र कुमार बीएसएफ की 9बी बटालियन में कार्यरत थे और वर्तमान में जम्मू के साम्बा सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
कांगड़ा: जिला के नूरपुर निवासी बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से निधन हो गया. बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर सद्वां पंचायत में उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया, जहां गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
वीर जवान को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. जवान के बेटे जतिन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. रात को ही सुरिन्द्र कुमार का शव उनके गांव सदवा पहुंच गया था. जैसे ही सुरेन्द्र कुमार के देहांत की खबर उनके गांव पहुंची समस्त क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई.
विधानसभा नूरपुर के सद्वां पंचायत के 43 बर्षीय बीएसएफ जवान का हृदय गति रुकने से देहांत हो गया|जवान सुरिन्द्र कुमार बीएसएफ की 9बी बटालियन में कार्यरत था और वर्तमान में जम्मू के साम्बा सेक्टर में अपनी सेवाएँ दे रहा था|
सुरिन्द्र के भाई सोम राज ने बताया कि ड्यूटी दौरान उन्हें दर्द हुआ और उनका इलाज किया गया।यहाँ वो ठीक हो गए।बाद में फिर दर्द उठा और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई|
सुरिन्द्र कुमार के शब के साथ आए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि रात को सुरिन्द्र की छाती में दर्द हुआ और उसी समय उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया यहाँ रास्ते में सुरिन्द्र कुमार ने दम तोड़ दिया।
रात को ही सुरिन्द्र कुमार का शब उनके गांव सदवा पहुँच गया था।जैसे ही सुरेन्द्र कुमार की मौत की खबर उनके गांव पहुंची समस्त क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई|सुरिंदर कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुँच कर नम आँखों से उसे विदाई दी| सुरिन्द्र कुमार के बड़े बेटे जतिन ने मुख्यग्नि ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
बीएसएफ के जबानों द्वारा सुरिन्द्र कुमार को श्रदांजलि दी गई।प्रशासन की तरफ से नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर सुरिन्द्र कुमार की अंतिम विदाई में शामिल हुए और उसे श्रद्धांजली दी|
बाइट--- सोम राज भाई
बाइट-इंद्र कुमार सब इंस्पेक्टर बीएसएफ
Conclusion: