ETV Bharat / state

देहरा के नंदपुर-गुलेर मार्ग पर पुल का काम शुरू, 10 हजार की आबादी को मिलेगा फायदा - Dehra

जिले के नंदपुर-गुलेर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण का काम शुरू कर दिया. इससे करीब दस हजार आबादी को फायदा होगा. भाजपा नेता का दावा है कि पहले विभाग ने लापरवाही के चलते रेलवे की जमीन पर कर दिया था. जिसे बाद में बंद किया गया.

Bridge work started
10 हजार आबादी को मिलेगा फायदा
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 6:06 PM IST

देहरा/कांगड़ा: नंदपुर-गुलेर मार्ग पर 10 हजार आबादी वाले पांच गांवों को लाभान्वित करने बाली कच्ची सड़क पर लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे पहले विभाग ने इस पुल का निर्माण गलती से रेलवे की जमीन पर कर दिया था, जिसको बाद में रेलवे ने बंद करा दिया था.

इस लापरवाही के कारण विभाग को काफी नुकसान भी हुआ था. उसके बाद विभाग की इस लापरवाही की शिकायत बीजेपी नेता डॉ. सुकृत सागर ने स्थानीय लोगों के साथ तत्कालीन मुख्य अभियन्ता से की थी.

वीडियो

डॉ. सुकृत ने बताया इस सड़क को पक्का कराने के लिए नाबार्ड ने पैसा स्वकृत किया था, इसी पैसे से इस सड़क में दनोया खड्ड पर एक छोटा पुल बनना था, जिसको विभाग ने गलत जगह बना दिया था. उसके बाद इस सड़क की कुछ जमीन पर रेलवे से विवाद होने की वजह से कुछ जगह पर पक्का नहीं कराया जा सका.

इस पुल पर कई राजनैतिक दलों ने राजनीति भी की. पौंग विस्थापिथों एवं स्थानीय जनता को कई वर्षों के बाद पुल बनने से सुविधा मिलेगी. पौंग डैम बनने के बाद सैकड़ों गांव झील में सड़क एवं रेल मार्ग समा गए थे.

अब विभाग ने यहां नए सिरे से पुल का निर्माण शुरू किया. क्षेत्रवासियों की तरफ से इस पुलियां के निर्माण को नया बजट उपलब्ध करबाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हम आभार मानते है.

ये भी पढ़ें : सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

देहरा/कांगड़ा: नंदपुर-गुलेर मार्ग पर 10 हजार आबादी वाले पांच गांवों को लाभान्वित करने बाली कच्ची सड़क पर लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे पहले विभाग ने इस पुल का निर्माण गलती से रेलवे की जमीन पर कर दिया था, जिसको बाद में रेलवे ने बंद करा दिया था.

इस लापरवाही के कारण विभाग को काफी नुकसान भी हुआ था. उसके बाद विभाग की इस लापरवाही की शिकायत बीजेपी नेता डॉ. सुकृत सागर ने स्थानीय लोगों के साथ तत्कालीन मुख्य अभियन्ता से की थी.

वीडियो

डॉ. सुकृत ने बताया इस सड़क को पक्का कराने के लिए नाबार्ड ने पैसा स्वकृत किया था, इसी पैसे से इस सड़क में दनोया खड्ड पर एक छोटा पुल बनना था, जिसको विभाग ने गलत जगह बना दिया था. उसके बाद इस सड़क की कुछ जमीन पर रेलवे से विवाद होने की वजह से कुछ जगह पर पक्का नहीं कराया जा सका.

इस पुल पर कई राजनैतिक दलों ने राजनीति भी की. पौंग विस्थापिथों एवं स्थानीय जनता को कई वर्षों के बाद पुल बनने से सुविधा मिलेगी. पौंग डैम बनने के बाद सैकड़ों गांव झील में सड़क एवं रेल मार्ग समा गए थे.

अब विभाग ने यहां नए सिरे से पुल का निर्माण शुरू किया. क्षेत्रवासियों की तरफ से इस पुलियां के निर्माण को नया बजट उपलब्ध करबाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का हम आभार मानते है.

ये भी पढ़ें : सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान, कोरोना के खिलाफ लोगों को किया जाएगा सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.