ज्वालामुखी/कांगड़ा: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लॉकडाउन में जरूरतमंदों को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिसकर्मी लागातार कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. ज्वालामुखी उपमंडल के भाजपा युवा मोर्चा खुंडिया ने पुलिस प्रशासन को सम्मानित किया. भाजपा युवा मोर्चा खुंडिया ने शनिवार को पुलिस कर्मियों का मास्क व सेनिटाइजर देकर आभार जताया.
इस अवसर पर खुंडिया के थाना प्रभारी प्यार चंद ने भाजपा युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. वहीं, भाजपा नेता प्रवीण कुमार ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरी तहर से पालन करें और मास्क का प्रयोग करें
इस सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय कुमार व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तनु, अंकू , खन्ना, साहिल नन्ना, अमन, मुस्कान, मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः वेतन साढ़े छह हजार, विभाग ने सफाई कर्मी को थमाया 13 हजार का बिजली बिल