धर्मशालाः उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया ने विशाल जीत दर्ज की है. धर्मशाला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी जहां दूसरे स्थान पर रहे, वहीं कांग्रेस तीसरे स्थान तक सिमट गई.
भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया को कुल 23397 मत मिले, दूसरे नंबर पर 16724 मत के साथ आजाद प्रत्याशी राकेश चौधरी रहे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र करण तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें कुल 8189 मत मिले. जीतने के बाद मीडिया से बातचीत में विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला की जनता का धन्यवाद करता हूं, जिनका आशीर्वाद मिला. उन्होंने सीएम जयराम का भी धन्यवाद किया.
नैहरिया ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का पर्व आता है तो चुनौतियां होती हैं, विरोधी ताकतें जोर आजमाइश करती हैं. उन्होंने कहा कि वे चुनौतियों से लड़ते रहे और कार्यकर्ताओं ने हिम्मत दिखाई, जिसमें कार्यकर्ताओं और जनता की जीत हुई है. नैहरिया ने कहा कि जनता की बहुत सी उम्मीदें हैं जिन्हें वे सरकार के सहयोग से पूरा करेंगे.
इन्वेस्टर मीट पर नैहरिया ने कहा कि कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर होंगे, प्रदेश की पूरी सरकार यहां होगी. सभी बातों को जनता के समक्ष रखा जाएगा और इन्वेस्टर मीट में वो पूरा सहयोग देने वाले हैं. नैहरिया ने कहा कि संगठन में हमें सबका साथ, सबका विकास का पाठ पढ़ाया जाता है, जाति-पाति की राजनीति से ऊपर उठकर हम काम करने वाले हैं और हर निश्चित तौर पर हर वर्ग के विकास का काम किया जाएगा.