ETV Bharat / state

खुंडिया स्कूल के वार्षिक समारोह में बारिश में भीगते रहे बच्चे, तमाशबीन बना रहा स्कूल प्रबंधन

खुंडिया स्कूल के वार्षिक समारोह में बारिश में बच्चे भीगते रहे. बद-इंतजामी का आलम ये था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे बारिश में छाता लेकर खड़े हुए थे. इनमें आधे लोगों और बच्चों के पास छाते थे, जबकि अन्य के पास नहीं थे. ऐसे में ये बच्चे यहां भीगते हुए ही नजर आए. हैरत की बात ये है कि बारिश में गणमान्यों के बैठने का इंतजाम स्कूल के बरामदे में किया गया था और उनके सामने ही छात्र बारिश में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे.

Annual function of Khundia School, खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 10:32 PM IST

ज्वालामुखी: मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह खुले ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. बारिश में भीगते और ठंड में ठिठुरते बच्चों के लिए यहां बैठने के सब इंतजाम धराशाही होते हुए दिखे. वहीं, वार्षिक समारोह में बच्चे भीगते-ठिठुरते हुए नंगे पैर अपनी प्रस्तुतियां देते हुए नजर आए.

बद-इंतजामी का आलम ये था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे बारिश में छाता लेकर खड़े हुए थे. इनमें आधे लोगों और बच्चों के पास छाते थे, जबकि अन्य के पास नहीं थे. ऐसे में ये बच्चे यहां भीगते हुए ही नजर आए. हैरत की बात ये है कि बारिश में गणमान्यों के बैठने का इंतजाम स्कूल के बरामदे में किया गया था और उनके सामने ही छात्र बारिश में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया में हुए इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा थे.

वीडियो.

मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की मानें तो स्कूल का ये प्रोग्राम साढ़े 11 बजे के लगभग शुरू हुआ और इस दौरान बारिश के चलते प्रोग्राम बरामदे में ही किया जा रहा था, लेकिन कुछ देर के लिए बारिश थमने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में शुरू कर दिया गया. इस दौरान बारिश होने के चलते थोड़ी सी परेशानी उन्हें जरूर आई, लेकिन कार्यक्रम सफल रहा. लेकिन जब स्कूल में टैंट आदि की व्यवस्था पर बात की गई तो स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली और बारिश का उन्हें कोई ऐसा अनुमान नहीं था ये कहकर सारी बात पर से अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था.

Annual function of Khundia School, खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह
बारिश में प्रस्तुतियां देते स्कूली छात्र

हालांकि स्कूल के पास बारिश के दौरान उचित हाल की व्यवस्था न होने की बात भी स्कूल प्रबंधन कर रहा है, जबकि सवाल ये उठ रहे हैं यदि हॉल की व्यवस्था नहीं थी तो कार्यक्रम बाहर खुले में क्यों करवाया गया. इसे स्थगित क्यों नहीं किया गया और बच्चों को बारिश में ही क्यों प्रस्तुतियां दिलवाई जाती रही.

प्रोग्राम के बदइंतजामी की सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी
स्कूल में आयोजित हुए इस प्रोग्राम की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल की जा रही हैं, जिसमें कई लोग बारिश में देशभक्ति और लोक संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे बच्चों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बारिश में बच्चों के लिए नहीं किए गए इंतजाम पर उनकी किरकिरी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आजकल सर्दी के मौसम में बारिश में इस तरह के कार्यक्रम करवाकर स्कूल प्रबंधन बच्चों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहा है.

Annual function of Khundia School, खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह
बारिश में खड़े स्कूली बच्चे और लोग

क्या कहते हैं स्कूल के प्रिंसिपल
खुंडिया स्कूल के प्रिंसिपल तिलक राज धीमान ने बताया कि वार्षिक समारोह में बारिश बाधा बनेगी. ऐसा अनुमान नहीं था. स्कूल में हाल नहीं है इसके चलते बरामदे में ही कार्यक्रम करवाया जा रहा था. हालांकि बारिश रुकने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में करवाया गया, लेकिन अचानक दोबारा बारिश शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- HPU के छात्रों की केंद्र के बजट से क्या उम्मीदें हैं? देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ज्वालामुखी: मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह खुले ग्राउंड में आयोजित किया गया. जिसने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. बारिश में भीगते और ठंड में ठिठुरते बच्चों के लिए यहां बैठने के सब इंतजाम धराशाही होते हुए दिखे. वहीं, वार्षिक समारोह में बच्चे भीगते-ठिठुरते हुए नंगे पैर अपनी प्रस्तुतियां देते हुए नजर आए.

बद-इंतजामी का आलम ये था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे बारिश में छाता लेकर खड़े हुए थे. इनमें आधे लोगों और बच्चों के पास छाते थे, जबकि अन्य के पास नहीं थे. ऐसे में ये बच्चे यहां भीगते हुए ही नजर आए. हैरत की बात ये है कि बारिश में गणमान्यों के बैठने का इंतजाम स्कूल के बरामदे में किया गया था और उनके सामने ही छात्र बारिश में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया में हुए इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा थे.

वीडियो.

मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की मानें तो स्कूल का ये प्रोग्राम साढ़े 11 बजे के लगभग शुरू हुआ और इस दौरान बारिश के चलते प्रोग्राम बरामदे में ही किया जा रहा था, लेकिन कुछ देर के लिए बारिश थमने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में शुरू कर दिया गया. इस दौरान बारिश होने के चलते थोड़ी सी परेशानी उन्हें जरूर आई, लेकिन कार्यक्रम सफल रहा. लेकिन जब स्कूल में टैंट आदि की व्यवस्था पर बात की गई तो स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली और बारिश का उन्हें कोई ऐसा अनुमान नहीं था ये कहकर सारी बात पर से अपना पल्ला झाड़ लिया, जबकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था.

Annual function of Khundia School, खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह
बारिश में प्रस्तुतियां देते स्कूली छात्र

हालांकि स्कूल के पास बारिश के दौरान उचित हाल की व्यवस्था न होने की बात भी स्कूल प्रबंधन कर रहा है, जबकि सवाल ये उठ रहे हैं यदि हॉल की व्यवस्था नहीं थी तो कार्यक्रम बाहर खुले में क्यों करवाया गया. इसे स्थगित क्यों नहीं किया गया और बच्चों को बारिश में ही क्यों प्रस्तुतियां दिलवाई जाती रही.

प्रोग्राम के बदइंतजामी की सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी
स्कूल में आयोजित हुए इस प्रोग्राम की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल की जा रही हैं, जिसमें कई लोग बारिश में देशभक्ति और लोक संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे बच्चों के जज्बे को सलाम कर रहे हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बारिश में बच्चों के लिए नहीं किए गए इंतजाम पर उनकी किरकिरी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आजकल सर्दी के मौसम में बारिश में इस तरह के कार्यक्रम करवाकर स्कूल प्रबंधन बच्चों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहा है.

Annual function of Khundia School, खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह
बारिश में खड़े स्कूली बच्चे और लोग

क्या कहते हैं स्कूल के प्रिंसिपल
खुंडिया स्कूल के प्रिंसिपल तिलक राज धीमान ने बताया कि वार्षिक समारोह में बारिश बाधा बनेगी. ऐसा अनुमान नहीं था. स्कूल में हाल नहीं है इसके चलते बरामदे में ही कार्यक्रम करवाया जा रहा था. हालांकि बारिश रुकने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में करवाया गया, लेकिन अचानक दोबारा बारिश शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- HPU के छात्रों की केंद्र के बजट से क्या उम्मीदें हैं? देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

Intro:खुंडिया स्कूल के वार्षिक समारोह में बारिश में भीगते रहे बच्चें, तमाशबीन बना स्कूल प्रबंधन


समारोह में बारिश ने डाला खलल, बारिश के चलते स्कूल प्रबंधन द्वारा नही किया गया था खास इंतजाम
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर अलर्ट किया था हिमाचल, बाबजूद इसके खुले ग्राउंड में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नंगे पैर नाचते रहे बच्चे
एस डी एम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा थे समारोह के मुख्यतिथि, मेहमानों के बैठने का छत के नीचे था प्रबंधBody:
ज्वालामुखी, 28 जनवरी (नितेश): मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर जारी अलर्ट के बाद खुंडिया स्कूल का वार्षिक समारोह खुले ग्राउंड में आयोजित किया गया, जिसने स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश में भीगते ओर ठंड में ठ्ठुरते बच्चों के लिए यहां बैठने के सब इंतज़ाम धराशाही होते हुए दिखे, वहीं वार्षिक समारोह में बच्चे भीगते-ठिठुरते हुए नंगे पैर अपनी प्रस्तुतियां देते हुए नजर आए।
बदइंतज़ामी का आलम ये था कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे बारिश में छाता लेकर खड़े हुए थे। इनमें आधे लोगों और बच्चों के पास छाते थे, जबकि अन्य के पास नही थे, ऐसे में ये सारे यहां भीगते हुए ही नज़र आए। हैरत की बात ये है कि बारिश में गणमान्यों के बैठने का इंतज़ाम स्कूल के बरामदें में किया गया था और उनके सामने ही नन्ने मुन्ने ओर छात्र बारिश में अपनी प्रस्तुतियां देते रहे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडिया में हुए इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि एस.डी.एम. ज्वालामुखी अंकुश शर्मा थे।
मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन की माने तो स्कूल का ये प्रोग्राम साढ़े 11 बजे के लगभग शुरू हुआ और इस दौरान बारिश के चलते प्रोग्राम बरामदें में ही किया जा रहा था, लेकिन कुछ देर के लिए बारिश थमने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में शुरू कर दिया गया। इस दौरान बारिश होने के चलते थोड़ी सी परेशानी उन्हें जरूर आई, लेकिन कार्यक्रम सफल रहा। स्कूल में टैंट आदि की व्यवस्था नही थी इसको लेकर भी स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साधी ओर बारिश का उन्हें कोई ऐसा अनुमान नही था ये कहकर सारी बात पर से अपना पल्ला झाड़ लिया गया, जबकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था। हालांकि स्कूल के पास बारिश के दौरान उचित हाल की व्यवस्था न होने की बात भी स्कूल प्रबंधन कर रहा है जबकि सवाल ये उठ रहे हैं यदि हॉल की व्यवस्था नही थी तो कार्यक्रम बाहर खुले में कयूं करवाया गया इसे स्थगित कयूं नही किया गया ओर बच्चों को बारिश में ही कयूं प्रस्तुतियां दिलवाई जाती रही।


प्रोग्राम के बदइंतज़ामी की सोशल मीडिया में हो रही किरकिरी
इधर, स्कूल में आयोजित हुए इस प्रोग्राम की कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल की जा रही हैं, जिसमें कई लोग बारिश में देशभक्ति ओर लोक संस्कृति पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे बच्चों के जज्बे को सलाम कर रहें हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा बारिश में बच्चों के लिए नही किए गए इंतज़ाम पर उनकी किरकिरी कर रहे हैं। लोगों की माने तो उनका कहना है कि आजकल सर्दी के मौसम में बारिश में इस तरह के कार्यक्रम करवाकर स्कूल प्रबंधन बच्चों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहा है।

क्या कहते स्कूल के प्रिंसिपल
खुंडिया स्कूल के प्रिंसिपल तिलक राज धीमान ने बताया कि वार्षिक समारोह में बारिश बाधा बनेगी ऐसा अनुमान नही था। स्कूल में हाल नही है इसके चलते बरामदे में ही कार्यक्रम करवाया जा रहा था। हालांकि बारिश रुकने के बाद कार्यक्रम ग्राउंड में करवाया गया, लेकिन अचानक दोबारा बारिश शुरू हो गई। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.