धर्मशाला: जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध मंदिर श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में रविवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नवरात्रों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं, हवन के लिए अलग से स्थान चिन्हित किया गया है.
बता दें कि नवरात्रों के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया है. 29 सितंबर से 7 अक्तूबर तक चलने वाले नवरात्रों के दौरान मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोले जाएंगे और रात 10 बजे बंद किए जाएंगे. इस बार नवरात्रों के दौरान मुख्य विद्वान पंडित बालक राम की अगुवाई में 31 विद्वानों व 9 संस्कृत महाविद्यालय के छात्र यज्ञशाला में गणेश वंदना, लक्ष्मी पूजन, शतचंडी रामायण पाठ गीता पाठ रुद्राभिषेक, आदि रामायण का पाठ करेंगे.
मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने बताया कि इस बार मंदिर परिसर में अलर्ट के चलते सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, इस बार 70 पुलिस कर्मचारियों और 5 होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है. नवरात्रों के दौरान पीएचसी बड़ोई व आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी चामुंडा को 24 घंटे खुला रखा जाएगा, जिससे नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो.
एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक आयुक्त श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. जिसको लेकर श्री चामुंडा मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. एसडीएम धर्मशाला ने बताया कि मंदिर परिसर में उपयुक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. नवरात्रों के दौरान लोगों के आने-जाने के लिए अलग से रास्ते का निर्माण किया गया है.