ETV Bharat / state

CU प्रशासन के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा, मूलभूत सुविधाओं की कमी पर गुस्साए कार्यकर्ता - ABVP protest dharamshala

सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू परिसर धर्मशाला में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू प्रशासन को जल्द समस्याएं हल न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

ABVP protest against CU administration
एबीवीपी का सीयू प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 2:30 PM IST

धर्मशाला: सीयू प्रशासन के खिलाफ एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है. सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू परिसर धर्मशाला में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू प्रशासन को जल्द समस्याएं हल न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 11 साल से सीयू को स्थायी कैंपस नहीं मिल पाया है. इसके कारण सीयू तीन जगहों पर चलाई जा रही है. सीयू में लाइब्रेरी, कैंटीन और बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है.

वीडियो

सीयू हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि 2009 से सीयू की स्थापना हुई है, लेकिन आज तक स्थायी कैंपस नहीं बन पाया है. तीन भागों में सीयू चल रही है और तीनों जगह बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है.

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीयू में कैंटीन की व्यवस्था भी नहीं है. इसके कारण छात्रों को खाने के लिए 1 से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. सीयू प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि इसके लिए अगर भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो एबीवीपी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: छात्र हित में स्कूल शिक्षा बोर्ड का अहम फैसला, परीक्षार्थियों का छात्र शुल्क किया 150 रुपये

धर्मशाला: सीयू प्रशासन के खिलाफ एबीवीपी ने मोर्चा खोल दिया है. सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को देखते हुए गुस्साए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू परिसर धर्मशाला में प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीयू प्रशासन को जल्द समस्याएं हल न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 11 साल से सीयू को स्थायी कैंपस नहीं मिल पाया है. इसके कारण सीयू तीन जगहों पर चलाई जा रही है. सीयू में लाइब्रेरी, कैंटीन और बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है.

वीडियो

सीयू हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीयू में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि 2009 से सीयू की स्थापना हुई है, लेकिन आज तक स्थायी कैंपस नहीं बन पाया है. तीन भागों में सीयू चल रही है और तीनों जगह बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है.

नरेंद्र शर्मा ने कहा कि सीयू में कैंटीन की व्यवस्था भी नहीं है. इसके कारण छात्रों को खाने के लिए 1 से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. सीयू प्रशासन ने मांगों पर कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. साथ ही कहा कि इसके लिए अगर भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो एबीवीपी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें: छात्र हित में स्कूल शिक्षा बोर्ड का अहम फैसला, परीक्षार्थियों का छात्र शुल्क किया 150 रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.