धर्मशाला: विधानसभा सीट पर सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें 65.39 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने बताया कि धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में कुल 81 हजार 153 मतदाताओं में से 53063 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 26423 पुरुष और 26640 महिलाएं शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम बजे तक चला. इस दौरान पोलिंग स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में 89 मतदान केंद्र बनाए गये थे. वोटिंग के लिए एम-थ्री मशीनों का प्रयोग किया गया.
मतदान केन्द्रों मे 476 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी, जिनमें 50 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए थे. वहीं, दो मतदान केंद्र महिला कर्मियों द्वारा संचालित किये गए. इसी तरह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल पोलिंग स्टेशन और 18 सीसीटीवी वेब कास्टिंग बूथ भी बनाए गए थे.उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर को पीजी कॉलेज धर्मशाला में की जाएगी. वहीं, ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने धर्मशाला में स्थित कोतवाली बूथ नंबर 8 पर अपने परिवार के साथ अपने मत का प्रयोग किया. डीसी कांगड़ा ने अपने मत के प्रयोग के बाद कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है और हर व्यकित को इसमें भाग लेना चाहिए.