धर्मशाला: जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना के 1279 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही 897 मरीज बीमारी को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 15 मरीजों की मौत भी हुई है. जिला में अब तक हुई मौतों की संख्या 581 पहुंच गई है. इसके अलावा जिला में अब तक 32 हजार से अधिख मामले कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 165 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा वर्तमान में 12 हजार 258 पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को जिला में 15 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि चीलगाड़ी धर्मशाला की 90 वर्षीय महिला जो कि जोनल अस्पताल में दाखिल थी, टांडा मेडिकल कालेज में दाखिल नैहरनपुखर की 45 वर्षीय महिला, टीएमसी में उपचाराधीन थलियां के 42 वर्षीय व्यक्ति, त्रिंड नगरोटा बगवां की 64 वर्षीय महिला, पखेर ज्वालामुखी के 71 वर्षीय व्यक्ति, अवेरी बैजनाथ की 70 वर्षीय महिला, द्रमण शाहपुर के 74 वर्षीय व्यक्ति, रक्कड़ की 44 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मिल्ट्री अस्पताल पठानकोट में दाखिल सुनहेत फतेहपुर की 32 वर्षीय महिला, टीएमसी में दाखिल कुठमां बैदी की 49 वर्षीय महिला तथा राजा का तालाब के 46 वर्षीय व्यक्ति, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल दरघट थुरल की 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
सीएमओ ने बताया कि समलोटी के 72 वर्षीय व्यक्ति जिन्हें इमरजेंसी में सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. लरहूं फतेहपुर की 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वहीं, होम आइसोलेशन में रह रहे नंदरुल के 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई.