हमीरपुरः कोरोना काल के चलते लॉकडाउन लगा और जिम इत्यादि भी बंद हो गए, लेकिन हमीरपुर जिला के चमनेड गांव के युवाओं कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते हुए युवाओं ने एक देसी जिम का निर्माण किया है. जिम में इस्तेमाल कोई भी वस्तु बाजार से नहीं खरीदी गई है. इस जिम में उपयोग होने वाले उपकरणों को घरों में पड़े स्क्रैप, सीमेंट, रेता, बजरी और बांस से बनाया गया है.
सारे उपकरणों को समय-समय पर किया जा रहा सैनिटाइज
गांव के युवाओं ने कहा कि कोरोना काल में सभी जिम बंद हैं. इसलिए युवाओं को आगे बढ़ने के लिए इस जिम को खोला गया है, ताकि युवा मानसिक व शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहे. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के कारण सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है और सारे उपकरणों को समय-समय पर सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिम के निर्माण के लिए सीमेंट को छोड़कर बाकी कुछ भी सामान बाजार से नहीं खरीदा गया है घर में पड़ी वस्तुओं से और बाद से जिम का निर्माण किया गया है.
लड़कियां भी रोज सुबह-शाम जिम में करती हैं व्यायाम
गांव की एक युवती ने कहा कि 10-12 लड़कियां रोज सुबह शाम इस जिम में व्यायाम करने के लिए आती हैं. साथ ही में जिम के साथ कुश्ती के लिए एक अखाड़े के भी निर्माण किया गया है. गांव के युवा अखाड़े में कुश्ती का अभ्यास करते हैं.
ये भी पढ़ेंः- कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ मुंबई का युवक गिरफ्तार