हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत आने वाले उपमंडल नादौन के जसोह गांव में वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक महिला की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विवाहिता के मायके पक्ष ने अंतिम संस्कार से पहले जमकर हंगामा किया. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया और देर शाम मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि इस मामले में मायके पक्ष के लोग पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से भी मुलाकात कर चुके हैं और निष्पक्ष जांच को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. महिला की माता रीता देवी ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने अंतिम संस्कार से पूर्व मायके वालों द्वारा किए जाने वाले रीति-रिवाजों के लिए उनका इंतजार नहीं किया. जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया गया.
महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए जब ससुराल पक्ष के लोग चले तो रास्ते में मायके पक्ष की महिलाओं ने अर्थी को नीचे रखवा दिया. इस दौरान काफी हंगामा हुआ और शव को वापस घर ले जाया गया. वहां मायके वालों ने अपने रीति- रिवाज पूरे कर महिला का आंतिम संस्कार किया.
इस दौरान मायके वालों ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस अधिकारियों से बात करने के बाद मायके वाले संस्कार के लिए तैयार हुए. मायके वालों ने आरोप लगाया कि उन्हें बच्चों के साथ मिलने नहीं दिया गया है. वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि मायके वाले घर से दूर खड़े थे और घर नहीं आ रहे थे.
इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि महिला का दाह संस्कार हो गया है. महिला के पति को अदालत में पेश किया गया है. जहां उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.