हमीरपुर: 38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना से अब हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के बमसन इलाके की 12 पंचायतों का पेयजल संकट दूर होगा. इसके लिए 'हर घर नल- हर घर जल' योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से बजट मंजूर किया गया है. जल्द ही इसके टेंडर लगा दिए जाएंगे.
बता दें कि 25 अक्टूबर को पहले चरण में 18 करोड़ रुपये का टेंडर लगाया जाएगा. इस योजना के तहत कुल 25,000 आबादी को लाभ मिलेगा. वहीं, 2000 के करीब विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित होंगे. इस पेयजल योजना का मुख्य टैंक का ककड़ियार में बनेगा. इसके बाद ग्रेविटी लाइन के तहत इस स्कीम से पानी लगभग 81 गांव तक पहुंचेगा.
मार्च 2020 में इस योजना का निर्माण हो जाएगा. वहीं, हर राशन कार्ड पर एक नल के सुविधा दिए जाने का भी इस योजना के तहत प्रावधान है, ताकि लोगों को पेयजल संकट का सामना ना करना पड़े.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'हर घर नल- हर घर जल' योजना के तहत हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत 38 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं. इस योजना से 25 हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. वहीं, दो हजार के करीब विद्यार्थी भी इससे लाभान्वित होंगे.