हमीरपुरः भाजपा के गढ़ और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह अपने विरोधियों पर जुबानी हमला बोल गए. इशारों-इशारों में वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को जलील करना भी नहीं भूले.
वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इनके आने से कम से कम पीसीसी का गंद तो साफ हो गया है. जनसभा में संबोधन के दौरान राजा वीरभद्र सिंह ने अपने विरोधियों पर खूब जुबानी तीर छोड़े.
बता दें कि इससे पहले भी हमीरपुर जिला में कुछ माह पहले आयोजित जनसभा में वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को खरी-खोटी सुना गए थे. कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेताओं में दरार किसी से छुपी नहीं है. यहां तक कि उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी को कबाड़खाना करार दे दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में चल रहे प्रचार के दौरान दोनों ही दिग्गजों में जुबानी जंग कुछ हद तक थम गई थी, लेकिन शीत युद्ध लगातार जारी था.
शीत युद्ध को तोड़कर एक बार फिर राजा वीरभद्र सिंह विरोधियों पर जुबानी तीर छोड़ गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के नामांकन के बाद हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित जनसभा में सभी वक्ताओं के बोलने के बाद जब सबसे अंत में राजा वीरभद्र सिंह का संबोधन शुरू हुआ तो मजाकिया लहजे में उन्होंने कहा कि मेरे से पहले कई वक्ता बोल गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि पहले कही गई बातों को कोई दोहराएगा तो वह मूर्ख ही कहलाएगा. मेरे से पहले कई समझदार लोगों ने समझदार बातें कह दी है.
इसके बाद अचानक उनके तेवर बदल गए और कहा कि मेरे से पहले कुलदीप राठौर भी बोल गए उनके आने से कम से कम पीसीसी में जो गंद था वह भी साफ हो गया है. एकता का मूल मंत्र देते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज हमें सबको साथ लेकर चलना है और जो लोग साथ नहीं भी हैं उनको भी साथ लेकर चलना चाहिए.