हमीरपुर: टौणी देवी के एक सरकारी स्कूल में फर्नीचर खरीद मामले में रिश्वत लेने के आरोपी हेड मास्टर और शिक्षक को बुधवार को दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया गया.
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बीते मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. विजिलेंस की टीम ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ तीन दिन पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को महज एक दिन का पुलिस रिमांड दिया. वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में बेल एप्लीकेशन भी लगा दी है.
बता दें कि मंगलवार को हाई स्कूल भरठीयान में हेडमास्टर राजकुमार व विज्ञान अध्यापक सुशील कुमार को स्कूल परिसर में ही 29500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. आरोपियों पर एक फर्नीचर फर्म के पेमेंट को रोकने के बदले में कमीशन मांगने के संगीन आरोप लगे हैं.
डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.